Mauganj हिंसा के 132 घंटे...मास्टरमाइंड रफीक खान समेत 11 आरोपी भेजे गए जेल, हिरासत में लिए गए लोगों से हो रही पूछताछ

Mauganj Voilence  मध्य प्रदेश के मऊगंज में हुई हिंसा मामले में मास्टर माइंड सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.संदिग्धों के घर में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mauganj Violence: मध्य प्रदेश के मऊगंज गडरा हत्याकांड मामले में पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है. इस हमले का मास्टर माइंड रफीक खान सहित 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 34 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. बाकी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है. 

कार्रवाई चल रही है

दरअसल मऊगंज के गडरा में हुई हिंसा के बाद लगातार कार्रवाई चल रही है. सरकार ने इस मामले में पूरी तरह से कड़ाई बरती है. सीएम मोहन यादव ने साफ तौर पर कह दिया है कि इस हमले के आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे. इसके बाद पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई तेज शुरु कर दी है.

Advertisement
हमले का मास्टर माइंड बताया जाने वाला एक कथित पत्रकार रफीक खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसे कोर्ट में भी पेश किया जा चुका है. इसके अलावा 11 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

अब तक कुल 34 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है,जिन 11 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है उनमें 6 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें PM मोदी के दौरे के पहले रायपुर में BJP की बड़ी बैठक आज, तैयारियों की बनेगी ठोस रणनीति

Advertisement

संदिग्धों के घर लगातार दबिश 

घटना के बाद से गांव में धारा 163 लागू है.संदिग्धों की धरपकड़ के लिए पुलिस उनके घरों में लगातार दबिश दे रही है.पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. बता दें कि 15 मार्च को इस गांव में ग्रामीणों ने मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था. विवाद सुलझाने के लिए गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया था. इसमें एक एएसआई की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद सरकार सख्त है. कलेक्टर और एसपी दोनों का ट्रांसफर कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें नक्सलियों को मार गिराने के बाद जंगल में जवानों ने गुजारी रात, आज शवों को लेकर लौटेंगे मुख्यालय

ये भी पढ़ें जिन पंचायतों से नक्सलियों का हो जाएगा खात्मा... "नक्सल मुक्त गांव" का सर्टिफिकेट देगी सरकार, जानें क्या है योजना

Topics mentioned in this article