
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले की एक पंचायत के सरपंच और उसके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है. आधीरात को कुछ लोगों ने सरपंच के घर में घुसकर हमला कर दिया. इस घटना में सरपंच सहित परिवार के 6 लोग घायल हैं. मामला हनुमना थाना क्षेत्र के नाउनकला पंचायत का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आधीरात घर में घुसे हमलावर
जिले की नाउनकला पंचायत में रविवार की रात को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जब पंचायत के मौजूदा सरपंच प्रभुनाथ साकेत और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया. यह हमला देर रात लगभग 11:30 बजे हुआ, जिसमें सरपंच समेत कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रभुनाथ साकेत ने बताया कि यह हमला पंचायत चुनाव में पराजित हुए उनके प्रतिद्वंद्वी जयलाल साकेत ने रंजिशवश किया. जयलाल साकेत ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर सरपंच के घर पर धावा बोला. हमलावर धारदार हथियारों, लाठियों और डंडों से लैस थे.
हमले में सरपंच के पुत्र रमेश कुमार साकेत, गणेश साकेत, इंद्र साकेत, बहू शकुंतला साकेत और नातिन कुसुम साकेत गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने न केवल हमला किया बल्कि घर में घुसकर सरकारी दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचाया और कुछ महत्वपूर्ण कागजात अपने साथ ले गए.
सरपंच प्रभुनाथ ने यह भी बताया कि इससे पहले उन्होंने जयलाल साकेत और उसके साथियों की धमकियों को लेकर थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.अब घटना के बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है.
ये भी पढ़ें हमारे "सिंदूर" का PM ने बढ़ाया मान, महिलाएं बोलीं- इसलिए सोलह श्रृंगार कर जताया आभार
ये भी पढ़ें दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से गांव ने रोका, मौके पर पहुंची पुलिस ने किया ऐसा काम कि देखते ही रह गए लोग