
Mauganj Big Action: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के पन्नी क्षेत्र में कर चोरी के शक में पकड़े गए कपड़े से लदे एक कंटेनर पर 24 घंटे की देरी के बाद आखिरकार वाणिज्य कर विभाग (Commercial Tax Department) ने कार्रवाई की है. यह कार्रवाई तब शुरू हुई, जब मीडिया को इस मामले की भनक लगी और क्षेत्र के पत्रकारों ने विभागीय अधिकारियों से लगातार पूछताछ शुरू की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलकाता से सागर जा रहा यह भारी वाहन सोमवार की शाम लगभग चार बजे वाणिज्य कर विभाग की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रोका गया था. वाहन को लौर थाना परिसर में खड़ा किया गया, लेकिन चौकाने वाली बात यह रही कि 24 घंटे तक कोई ठोस जांच या वैध दस्तावेजों की मांग नहीं की गई.
मामले को टालते रहे अधिकारी
जब मंगलवार को पत्रकारों ने अधिकारियों से इस इस मामले में जानकारी चाही, तो शुरुआत में उन्होंने टाल-मटोल किया गया. लेकिन, जैसे ही मामला विभाग के बड़े अधिकारियों तक पहुंचा, विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में जांच शुरू की गई.
ये भी पढ़ें :- Bulldozer Action: भोपाल रेप और ब्लैकमेलिंग मामले में अब मुख्य आरोपी से होगी गहराई से पूछताछ, विवादित अड्डे पर चला बुलडोजर
डॉक्यूमेंट्स की कमी आई सामने
सूत्रों के मुताबिक, ट्रक चालक के पास न तो जीएसटी से संबंधित कागज थे और न ही ई-वे बिल, जिससे मामला टैक्स चोरी से जुड़ा लग रहा है. सहायक वाणिज्य कर अधिकारी ने भी माना कि दस्तावेजों की अनुपस्थिति में यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रक में कितना माल लोड किया गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रूट से ऐसी कई गाड़ियां हर दिन गुजरती हैं, जो नियमों की खुलेआम अवहेलना करते हैं, लेकिन विभाग केवल औपचारिकताएं निभाकर मामलों को दबा देता है.
ये भी पढ़ें :- MP Board Result 2025: आज 10 बजे आएगा मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट, 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स यहां देख सकते हैं परिणाम