
Bhopal College Girls Blackmail Case: मध्य प्रदेश के भोपाल में कॉलेज छात्राओं से रेप, गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के मामले में मुख्य आरोपी फरहान खान अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है. इधर, महिला आयोग (Mahila Aayog) के मामले में जांच के बाद क्लब 90 पर बुलडोजर चला है. मुख्य आरोपी गोली लगने से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज करवा कर पुलिस फरहान को थाने लेकर आई है. अब उससे पूरे मामले में गहराई से पूछताछ हो सकती है.
इस इमारत पर चला बुलडोजर
भोपाल में छात्राओं से जुड़े मामले में जांच करने के लिए सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम पहुंची. आरोपी रेस्टोरेंट में पीड़िताओं को नशा देकर उनके साथ दुष्कर्म करते थे. इसी मामले में भोपाल जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्लब-90 रेस्टोरेंट के अवैध हिस्से को सोमवार की शाम तोड़ दिया. क्लब 90 के पिछले हिस्से में पार्टीशन करके कमरे बने हुए थे, जिसमें पलंग और कूलर थे.
कैसे लगी थी गोली?
भोपाल के एक प्राइवेट कॉलेज में छात्राओं के साथ गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के मामले में मुख्य आरोपी फरहान खान का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ था. दरअसल, आरोपी फरहान ने पुलिस कस्टडी से फरार होने की कोशिश की थी. इस दौरान पुलिस ने फरहान पर गोली चला दी थी. इस एनकाउंटर में फरहान के पैर में गोली लग गई थी और उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें :- पति ने पत्नी को गला दबाकर मार डाला, बेटे ने आरोपी बाप को कराया गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला?
भोपाल के निजी कॉलेज की कुछ छात्राओं के साथ रेप, गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद का मामला कुछ दिनों पहले ही उजागर हुआ है. इस मामले में सात आरोपियों के नाम सामने आए थे, जिसमें से एक ने आत्महत्या कर ली है. छात्राओं ने पुलिस से शिकायत की थी कि लड़कों ने उनकी गंदी वीडियो का धंधा किया और उनके साथ गैंगरेप भी किया. मामले में मुख्य आरोपी फरहान को पुलिस ने कस्टडी में लिया है और उससे पूछताछ होनी है.
ये भी पढ़ें :- Bhopal Rape & Blackmail Kand: रेप और ब्लैकमेलिंग मामले की जांच करने कॉलेज पहुंची महिला आयोग की टीम, जुटाए सबूत