Theft at wedding: इंदौर शहर (Indore City) में चोरों ने अब शादियों में घुसकर अब चोरी करना शुरू कर दी है, शहर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक गार्डन (Marriage Garden) में चल रही शादी में चोर ने फोटोग्राफर के कैमरे से भरे तीन बैग चुरा लिए और कार से भाग गया, पुलिस (Indore Police) ने घटना के एक दिन बाद मामला दर्ज किया और कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की है. इंदौर शहर में डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन शुरू हो चुका है, जहां दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु सहित कई बड़े शहरों से लोग इंदौर आकर शादियां कर रहे हैं, तो वहीं अब इन शादियों को चोरों ने भी टारगेट कर लिया है और शादियों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
शादियों के सीजन में बढ़ जाती हैं ऐसी घटनाएं
दीपावली के बाद से शुरू हुए शादियों के सीजन में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है, बुधवार देर रात इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में आने वाले शुभ कारज गार्डन में सौरभ कुशवाहा और आकाश राठौर फोटोग्राफी करने पहुंचे थे जहां उनके पास करीब 6 लाख से अधिक महंगे कैमरे साथ में मौजूद थे.
चोरी की यह पूरी घटना गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई जिसमें आरोपी कमरे के भीतर से तीनों बैग लेता हुआ दिखाई दे रहा है और बाहर पार्किंग में जाकर हुंडई आई 20 नियोज में बैठकर चलता बना. जिसके बाद पुलिस ने जांच का हवाला देकर फोटोग्राफरों को भगा दिया लेकिन जब उच्च अधिकारियों तक जानकारी पहुंची तो भंवरकुआ पुलिस ने मामला दर्ज किया है और चोर की तलाश के लिए कार नंबर के आधार पर तलाश शुरू की है.
यह भी पढ़ें : Witchcraft: जादू-टोने का शक, बुजुर्ग की हत्या कर घूमता रहा आरोपी, पुलिस ने लिया ये एक्शन
यह भी पढ़ें : MPESB: वन विभाग एवं जेल विभाग संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें परिणाम
यह भी पढ़ें : Tansen Samaroh 2024: खास होगा 100वां तानसेन समारोह, 100 से ज्यादा देशी-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियां
यह भी पढ़ें : Ratapani Tiger Reserve: भोपाल को टाइगर रिजर्व से मिली नई पहचान, CM के साथ रणदीप हुड्डा ने चलाई बाइक