Schoolgirls Buying Alcohol: मंडला जिले के नैनपुर के शासकीय स्कूल की कुछ छात्राओं का शराब दुकान से शराब खरीदते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हुआ. इस तस्वीर के समाने आते ही कई सवाल खड़े हो गए, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस प्रशासन की टीम तत्काल सक्रिय हुई और उक्स शराब दुकान पर पहुंचे मामले की जांच शुरू की.
प्रशासन ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने. प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि स्कूली छात्राओं को शराब बेची गई थी. ऐसे में यह शराब दुकान के लाइसेंस की शर्तों का बड़ा उल्लंघन है, क्योंकि नाबालिगों को शराब बेचना कानूनन अपराध है. सीसीटीवी के खुलासे के बाद एसडीएम ने आबकारी विभाग को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल दुकान संचालक से पूछताछ की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि छात्राएं अकेली थी या उनके साथ कोई और भी मौजूद था. इधर, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो को लेकर लोगों में नाराजगी भी दिखाई दे रही है. लोग ठेका संचालक के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जांच में सही पाया गया मामला
जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडे ने कहा कि जांच में मामला सही पाया गया है. प्रतिवेदन तैयार कर जल्द कलेक्टर को भेजा जाएगा, जिसके बाद वे कार्रवाई करेंगे. यह मामला गंभीर है ऐसे में शराब दुकान का लाइसेंस रद्द कर उस पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा, साथ ही छात्राओं को शराब देने वाले कर्मचारी की सेवा सपाप्त की जाएगी.
ये खबरें भी पढ़ें...
सोयाबीन की खरीदी शुरू, पहले दिन ही किसान हुए परेशान, पर्ची ने फंसाया पेंच
मौत को छूकर टक्क से वापस आया युवक! सिर्फ छह सेकेंड में दी मात, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान