
GAIL Plant Gas Leak in MP Mandideep: भोपाल के नजदीक रायसेन जिले में मंडीदीप स्थित गेल फैक्ट्री में सीएनजी गैस का गंभीर रिसाव हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. यह रिसाव लेवल-तीन की श्रेणी में माना जा रहा है, जो अत्यंत खतरनाक होता है. गैस रिसाव की खबर मिलते ही प्रशासन और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार रिसाव को कंट्रोल कर लिया गया. इस दौरान एहतियातन हाईवे और आसपास के आंतरिक मार्गों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया.
प्लांट के बगल में सरकारी हॉस्पिटल
जिस गैस प्लांट से रिसाव हुआ, उसके ठीक बगल में एक सरकारी अस्पताल भी स्थित है. यह एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर कैसे एक अस्पताल के पास गैस प्लांट की स्थापना की गई. प्रशासन की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई. गैस रिसाव को रोकने के बाद यातायात को सामान्य कर दिया गया है. फिलहाल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हैं.
SRH vs MI: हैदराबाद vs मुंबई, ये प्लेयर्स बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड्स, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?
कब हुआ हादसा?
मंडीदीप में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे गेल प्लांट में गैस लीक हो गई थी. गैस लीक की सूचना मिलते ही फायर सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद बुधवार सुबह करीब 10 बजे रिसाव को रोका जा सका. इस दौरान प्लांट के अंदर अफरा-तफरी मची रही. एनडीआरएफ और एसडीईआर की टीमें भी मौके पर पहुंची थी. जयपुर से गेल की सेफ्टी टीम प्लांट का सेफ्टी ऑडिट करने पहुंच गई है.
यहां एलएनजी को पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) में कन्वर्ट करके पाइपलाइन से घरों और इंडस्ट्रीज में सप्लाई किया जाता है. यहां से कंपनी डोमेस्टिक, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल गैस की सप्लाई करती है. प्लांट में घरेलू गैस 750 एससीएम, कॉमर्शियल 1600 एससीएम और इंडस्ट्रियल 7500 एससीएम की स्टोर कैपेसिटी है.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर बोले जीतू पटवारी- कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के साथ
यह भी पढ़ें : Pahalgam Terrorist Attack: कायराना हरकत! पहलगाम आतंकी हमले पर CM मोहन यादव ने क्या कुछ कहा?