विज्ञापन
This Article is From May 05, 2025

पति ने पत्नी को गला दबाकर मार डाला, बेटे ने आरोपी बाप को कराया गिरफ्तार

Murder in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सतना जिले में पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी घटनास्थल पर ही रुका रहा. मौके पर पहुंचे बेटे ने पुलिस को सूचना दी.

पति ने पत्नी को गला दबाकर मार डाला, बेटे ने आरोपी बाप को कराया गिरफ्तार

Satna Murder News: सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के पीली कोठी मोहल्ले में सोमवार को 68 वर्षीय व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के समय दोनों घर में अकेले थे. घर पहुंचे बेटे ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार, आरोपी मंगल प्रसाद (68) और उसकी पत्नी माया देवी (65) के बीच काफी समय से आपसी तनाव था. सोमवार को किसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया. गुस्से में आकर मंगल प्रसाद ने पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

नगर पालिका का सफाई कर्मी रहा है आरोपी

पत्नी की हत्या करने का आरोपी मंगल पूर्व में नगर पालिका नागौद में सफाईकर्मी के तौर पर सेवाएं दे चुका है. बताया जाता है कि पत्नी के साथ उसकी अनबन काफी समय से चल रही थी. सोमवार की दोपहर किसी बात को लेकर गला दबा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बेटे ने दी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही दंपती का बेटा तुरंत मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. नागौद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद का प्रतीत होता है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ट्रक में 32 पशुओं को ठूंस-ठूंसकर भरा, दूसरे राज्यों में जा रहे थे बेचने; पुलिस ने दो तस्कर पकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close