विज्ञापन

ट्रक में 32 पशुओं को ठूंस-ठूंसकर भरा, दूसरे राज्यों में जा रहे थे बेचने; पुलिस ने दो तस्कर पकड़े

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पुलिस ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए पशु तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ट्रक में 32 पशुओं को ठूंस-ठूंसकर भरा, दूसरे राज्यों में जा रहे थे बेचने; पुलिस ने दो तस्कर पकड़े

Sidhi News: सीधी जिले में पशु तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त किया है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. तस्कर पुलिस से कई दिनों से बचते आ रहे थे. पुलिस ने आखिरकार सोमवार को आरोपियों को पकड़ लिया.

पुलिस के अनुसार, चुरहट थाना क्षेत्र के दुअरा गांव की ओर से सीधी की तरफ आरोपी ट्रक में 32 से अधिक पशुओं को ठूंसकर दूसरे राज्यों को ले जा रहे थे. इसकी जानकारी चुरहट पुलिस को हुई और पुलिस बिना देरी के तत्काल मौके पर पहुंच गई और निशानदेही के बाद वाहन को रोका तो उसमें ठूंस-ठूंसकर पशु लादे थे.

यूपी का रहने वाला एक आरोपी

वाहन चालक से पूछताछ की गई तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम लखन लाल यादव बताया. वह उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के जोगियान गांव का रहने वाला है. दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह इन पशुओं को दूसरे राज्यों में काटने के लिए ले जा रहा था.

मोटी कमाई का बना है जरिया

बताया गया कि सीधी जिले एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों को इकट्ठा कर बाहर दूसरे राज्य में ले जाते हैं और वहां उन्हें काटने के लिए बेच देते हैं. ऐसे में उन्हें काफी फायदा होता है और अपनी जेब भरने के लिए मवेशियों की जान लेने पर बने रहते हैं.

चुरहट के दुअरा से लोड वाहन में भी यही पहलू निकल कर सामने आया है कि यहां पशुओं को  इकट्ठा किया जाता है और पुलिस की नजर से बचते हुए उन्हें ट्रकों में लोडकर बाहर ले जाया जाता है और बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जाता है.

पशु तस्करों पर पैनी नजर

चुरहट थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि पाड़ा मवेशियों से भरा वाहन को जब्त किया गया है और उसमें भरे मवेशियों को स्वतंत्र कराया है. इनकी कीमत लगभग 3 लाख 20  हजार बताई गई है. वहीं, वाहन की कीमत 8 लाख रुपये है. वाहन चालक एवं एक अन्य आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close