MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के धार जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. धार जिले की बदनावर तहसील के कोद गांव में एक युवक ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए बेहद अनोखा तरीका अपनाया. ये युवक BPL राशन कार्ड की मांग करते हुए युवक कमल गहलोद मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. मिली जानकारी के अनुसार, कोद निवासी कमल गहलोद को कंट्रोल से राशन नहीं मिल रहा था. इसे लेकर युवक ने प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए यह कदम उठाया. बता दें कि कमल नाम का युवक BPL राशन कार्ड की मांग कर रहा था, ताकि उसे सस्ते दर पर राशन उपलब्ध हो सके. गांववासियों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब कमल ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए ऐसा कदम उठाया हो. वह इससे पहले भी प्रशासन के ध्यान के लिए इस तरह के पैंतरे अपना चुका है.
नशे का आदि है युवक
बताया जा रहा है कि कोद निवासी कमल गहलोद को कंट्रोल से राशन नहीं मिल रहा था. इस समस्या को लेकर युवक ने प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए यह कदम उठाया. वह BPL (Below Poverty Line) राशन कार्ड की मांग कर रहा था, ताकि उसे उचित दर पर राशन उपलब्ध हो सके. आस-पास के लोगों ने युवक को टावर से नीचे उतारने की कोशिश की और उसे समझाया-बुझाया.
ये भी पढ़ें :
"मैं तो तुम्हें देख रहा हूँ.... " प्रिंसिपल की हरकत के बाद भड़की छात्रा ने दर्ज कराई FIR
क्या बोली पुलिस ?
ये बात भी बात सामने आ रही है कि युवक शराब के नशे में टावर पर जा चढ़ा था. वीडियो में दिखाई दे रहा युवक कुछ इस तरह से हरकतें करते नज़र आ रहा है मानो जैसे अगले ही पल नीचे कूद जाएगा. देखते ही देखते ये खबर फैली तो हर कोई हैरान रह गया. इधर, जब स्थानीय पुलिस से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने वीडियो को पुराना बताते हुए चुप्पी साध ली और कुछ कहने से बचते नज़र आए.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज
ये भी पढ़ें :
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें