King Cobra: इंदौर को किंग कोबरा की सौगात! स्नैक पार्क और बर्ड पार्क में CM मोहन का दिखा ऐसा अंदाज

Indore Zoo: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार बेहतर इको-सिस्टम के लिए सर्प संरक्षण करने को किंग कोबरा की ब्रीडिंग हेतु चिड़ियाघर में विशेष फेसिलिटी बनाई गई हैं. अभी तक प्राणी संग्रहालय में मादा किंग कोबरा थी, अब नर किंग कोबरा के आने से प्राकृतिक रूप से ब्रीडिंग हो सकेगी जो इको-सिस्टम के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indore Zoo: इंदौर को किंग कोबरा की सौगात

Indore Zoo: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की नगरी इंदौर में मंत्रि परिषद की बैठक से पहले आज सुबह कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय का भ्रमण किया था. उन्होंने यहां पर किंग कोबरा (मेल) की सौगात भी दी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कर्नाटक के पीलीकुला बायोलॉजिकल पार्क से लाए गए किंग कोबरा (मेल) को स्नैक पार्क में छोड़ा. इंदौर किंग कोबरा का प्राकृतिक आवास नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा किंग कोबरा (मेल) के लिए बनाए गए आवास की सराहना की.

Advertisement

अब इंदौर में प्राकृतिक रूप से किंग कोबरा की ब्रीडिंग

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार बेहतर इको-सिस्टम के लिए सर्प संरक्षण करने को किंग कोबरा की ब्रीडिंग हेतु चिड़ियाघर में विशेष फेसिलिटी बनाई गई हैं. अभी तक प्राणी संग्रहालय में मादा किंग कोबरा थी, अब नर किंग कोबरा के आने से प्राकृतिक रूप से ब्रीडिंग हो सकेगी जो इको-सिस्टम के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी.

Advertisement
किंग कोबरा अपनी लंबाई, ज़हर और अनोखे व्यवहार के लिए जाना जाता है. किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषैला सर्प है, जिसकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है. किंग कोबरा को सबसे बुद्धिमान साँपों में से एक माना जाता है, क्योंकि यह परिस्थितियों के अनुसार अपने शिकार करने की रणनीति बदलता है. मादा किंग कोबरा अन्य साँपों से अलग होती हैं क्योंकि वे घोंसला बनाकर अंडों को सेती हैं. किंग कोबरा जैव विविधता और इको-सिस्टम के लाभदायक होते है और किसानों के मित्र कहे जाते हैं.

बर्ड पार्क का भ्रमण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राणी संग्रहालय में स्थित बर्ड पार्क का भ्रमण किया. मुख्यमंत्री बर्ड पार्क में पक्षियों की विविधता और विभिन्न प्रजातियों को देख कर प्रसन्न हुए. उन्होंने पक्षियों को स्वयं दाना खिलाया. इसके अतिरिक मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चिड़ियाघर के भ्रमण के दौरान शुतुरमुर्ग, पॉकेट मंकी और अन्य प्राणियों को निहारा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Mohan Cabinet: राजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक, जानिए क्या कुछ है खास

यह भी पढ़ें : Indian Railways: 103 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट, PM मोदी इस दिन करेंगे शुभारंभ, MP के ये रेलवे स्टेशन शामिल

यह भी पढ़ें : MP Cabinet Meeting: अब सड़क हादसों में मदद करने पर 'राहगीरों' को 25 हजार का इनाम, जानिए मोहन कैबिनेट के फैसले

यह भी पढ़ें : War 2 Teaser: 'वॉर 2' का टीजर रिलीज, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फाइट सीक्वेंस जबरदस्त

Topics mentioned in this article