Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित Hindustan Copper Limited की विश्व प्रसिद्ध ताम्र परियोजना मलाजखंड की अंडरग्राउंड माइन में बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि एक निजी कंपनी की वैन मजदूरों को काम पर ले जा रही थी, तभी अचानक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. वैन में कुल आठ मजदूर सवार थे, जिनमें से चार घायल हो गए. दो मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उन्हें छत्तीसगढ़ के भिलाई रेफर किया गया है, जबकि दो का इलाज मलाजखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
अन्य मजदूरों की स्थिति की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. हादसे के बाद भी माइन प्रबंधन की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
खबर का अपडेट जारी है...