विज्ञापन
Story ProgressBack

Makar Sankranti 2024: खुशी मातम में हुई तब्दील, चाइना डोर की चपेट में आकर एक बुजुर्ग और मासूम गंभीर

Makar Sankranti: धार शहर के दशहरा मैदान में एक 5 वर्षीय मासूम चाइना डोर की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी प्रकार ग्राम गुणावद से अपने ससुराल जा रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग तोलाराम प्रजापति ग्राम दिग्ठान में चाइना डोर की चपेट में आ गए, जिससे उनके जबड़े से लेकर कान तक लंबा घाव हो गया.

Read Time: 3 min
Makar Sankranti 2024: खुशी मातम में हुई तब्दील, चाइना डोर की चपेट में आकर एक बुजुर्ग और मासूम गंभीर

Makar Sankranti Kite Celebration: मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी का अपना ही मजा है. इस मौके पर लोग जमकर पतंगबाजी का आनंद लेते हैं, लेकिन कुछ लोगों की बदएहतियाती दूसरे लोगों की जिंदगी पर बन आती है. दरअसल, मकर संक्रांति पर नायलॉन की चाइना डोर पशु पक्षियों के साथ-साथ आम इंसान के लिए जानलेवा साबित हो रही है.

प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी लालची पतंग व्यापारी थोड़े से पैसों की लालच में चाइना डोर बेच कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, प्रतिबंध के नाम पर प्रशासन भी हर वर्ष चाइना डोर पर प्रतिबंध के आदेश जारी कर अपनी औपचारिकताएं पूरी कर लेता है, जिसकी वजह से लालची व्यापारियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पता है, जिसका खामियाजा आम इंसान के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी भुगतना पड़ता है.

 5 वर्षीय बच्चा भी हुआ घायल

ऐसे ही एक हादसे में धार शहर के दशहरा मैदान में एक 5 वर्षीय मासूम चाइना डोर की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी प्रकार ग्राम गुणावद से अपने ससुराल जा रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग तोलाराम प्रजापति ग्राम दिग्ठान में चाइना डोर की चपेट में आ गए, जिससे उनके जबड़े से लेकर कान तक लंबा घाव हो गया. गंभीर अवस्था में घायल बुजुर्ग को धार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर घायल बुजुर्ग को 20 टांके आए हैं, जबकि मासूम बालक के चेहरे पर भी 10 टांके लगाए गए हैं. इस प्रकार चाइना डोर जानलेवा साबित हो रही है .

ये भी पढ़ें- MP News: इंदौर में भी चल रहा था अवैध बाल गृह, प्रशासन ने सील कर 25 बच्चियों को दूसरी जगह किया शिफ्ट

आपको बता दें कि चाइना डोर से धार जिले में पिछले वर्षों में कुछ लोगों और पशु-पक्षियों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन पतंग व्यापारी इस जानलेवा चाइना डोर को बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसका प्रमुख कारण प्रशासन की एवं पुलिस की लापरवाही है. 

ये भी पढ़ें- Panna दौरे पर राज्यपाल मंगू भाई ने स्केटिंग खिलाड़ियों से की मुलाकात, कहा- विकसित देश बनने जा रहा है भारत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close