विज्ञापन

झाबुआ में निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत; तीन घायल, परिजनों ने की ये मांग

Major accident due to collapse of cinema roof : निर्माणाधीन सिनेमा घर की छत गिर जाने से बड़ी दुर्घटना घट गई है. दो मजदूरों की मौत हुई है. वहीं, तीन मजदूर घायल हैं. झाबुआ जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

झाबुआ में निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत; तीन घायल, परिजनों ने की ये मांग
झाबुआ (मध्यप्रदेश):

Cinema under construction : मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला स्थित पेटलावाड में रविवार को निर्माणाधीन सिनेमा घर की छत गिर जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए.पुलिस अधीक्षक (एसपी) पद्म विलोचन शुक्ला ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर थांदला रोड इलाके में अपराह्न एक बजे हुई. उन्होंने बताया, ‘‘इस घटना में मजदूर लाला सोमला (35) और प्रकाश प्रजापत (42) की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ''

'जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी'

तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल ने बताया कि नगर निकाय की अनुमति लिए बगैर अवैध रूप से सिनेमाघर का निर्माण कार्य किया जा रहा था. उन्होंने कहा, ‘‘घटिया गुणवत्ता के साथ हो रहे निर्माण कार्य के कारण ये घटना हुई और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.  मृतकों के परिजनों और घायलों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी. ''

ये भी पढ़ें- DC vs LSG: पंत के सामने अक्षर की चुनौती, दिल्ली-लखनऊ में किस पर हैं नजरें? देखिए पिच रिपोर्ट से आंकड़े तक

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

पेटलावद के थांदला रोड पर हुए  इस हादसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय रह वासियों की मदद से अन्य मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. हादसे में मृतक मजदूर के परिजनों ने ठेकेदार पर निर्माण कार्य में लापरवाही के आरोप लगाया है. परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने के साथ मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है.  वहीं, मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने निर्माण कार्य में लापरवाही की बात स्वीकारते हुए निर्माण को लेकर नगर पंचायत स्तर पर आवश्यक अनुमतियां न होने की बात कही है. प्रशासनिक टीम ने ठेकेदार व इस हादसे को लेकर जिम्मेदार व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- Big Reshuffle: ए साईं मनोहर को इंटलीजेंस की कमान, सीएम के ओएसडी राकेश गुप्ता को मिली ये जिम्मेदारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close