MP: चाय पीकर एक ही परिवार के सदस्य पड़ गए बीमार, बर्तन देखा तो उड़ गए सभी होश

MP News: महिला ने चाय बनाकर सभी को दिया था.  चाय पीने के बाद अचानक सभी को उल्टियां होने लगी और जब उसने चाय बनाने वाला बर्तन को देखा तो उसमें एक छिपकली मृत अवस्था में मिली.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मैहर में छिपकली वाली चाय पीने से एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए.उल्टियां होने पर उन्हें एंबुलेंस की सहायता से रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.मामला मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत बटईया गांव का है. जहां सुबह-सुबह यादव परिवार की महिला ने चाय बनाकर सबको दिया था.  चाय पीने के बाद अचानक सभी को उल्टियां होने लगी. जब उसने चाय बनाने वाला बर्तन को देखा तो उसमें एक छिपकली मृत अवस्था में मिली.जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

ये है मामला

दरअसल बटईया गांव निवासी मनभरण यादव का पूरा परिवार सोमवार की सुबह नींद से जागा.  इसके बाद घर की महिला ने सबके लिए चाय बनाई. इस बीच चाय बनाने वाले बर्तन में अचानक से एक छिपकली गिरकर चाय के साथ उबल गई. कुछ देर बाद महिला ने चाय छान कर परिवार के सदस्य मनभरण यादव 75 साल, नंदलाल यादव 21 वर्ष, सविता यादव 35 वर्ष व बंदना यादव 24 वर्ष सहित सभी ने पी ली. कुछ ही देर बाद सभी को चक्कर आने लगा और जब महिला की नजर उस छिपकली पर पड़ी तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP: कांग्रेस विधायक के बेटे पर मामला दर्ज, युवती को सुसाइड के लिए मजबूर और सगाई तोड़वाने का है आरोप

Advertisement

एंबुलेंस से ले गए अस्पताल 

एक ही परिवार के चार सदस्यों द्वारा छिपकली वाली चाय पीने की घटना सामने आने के बाद शिवम दाहिया नामक युवक ने 108 में फोन किया.इसके बाद पायलट सुखीचंद्र कुशवाहा और ईएमटी शिवानी कुशवाहा मौके पर पहुंचे और सभी को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे.फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है जबकि परिवार में हड़कंप की स्थिति है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें   MP: हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हटाए मंदिर के फोटो, अब मिली अंतिम चेतावनी

Topics mentioned in this article