विज्ञापन

Mahakal Ka Prasad: श्रावण मास के 9 दिन में महाकाल मंदिर में दो करोड़ रुपये के प्रसाद ले गए श्रद्धालु, जानें- यहां की लड्डू में क्या है खास

Mahakal Temple Ujjain: मंदिर प्रशासन अब दुगने प्रसाद का इंतजाम कर रहा है. दरअसल, 11 जुलाई से श्रावण मास लगने के बाद से महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या काफी बढ़ गई है.  श्रावण मास में 43 क्विंटल तक खपत होने लगी और 14 जुलाई यानी पहले सोमवार को 2.5 लाख श्रद्धालु आए थे, जो करीब 54.48 क्विंटल लड्डू प्रसाद भोग खरीदकर ले गए. 

Mahakal Ka Prasad:   श्रावण मास के 9 दिन में महाकाल मंदिर में दो करोड़ रुपये के प्रसाद ले गए श्रद्धालु, जानें- यहां की लड्डू में क्या है खास

Ujjain Mahakal Prasad News: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर  के लड्डू प्रसाद की देशभर में काफी डिमांड है. यही वजह है कि श्रावण मास के 9 दिन में ही श्रद्धालु करीब दो करोड़ का लड्डू प्रसाद ले गए. हालत ये है कि मंदिर प्रशासन अब दुगने प्रसाद का इंतजाम कर रहा है. दरअसल, 11 जुलाई से श्रावण मास लगने के बाद से महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या काफी बढ़ गई है.  

देशभर से आ रहे श्रद्धालु यहां का लड्डू प्रसाद को छोड़ना नहीं चाहते. यही वजह है कि अब तक 9 दिन में ही करीब दो करोड़ का लड्डू प्रसाद दर्शनार्थी ले जा चुके हैं. मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि आम दिनों में करीब 15 क्विंटल लड्डू प्रसाद बिकता है. वहीं, श्रावण मास में 43 क्विंटल तक खपत होने लगी और 14 जुलाई यानी पहले सोमवार को 2.5 लाख श्रद्धालु आए थे, जो करीब 54.48 क्विंटल लड्डू प्रसाद भोग खरीदकर ले गए. 

दूसरे सोमवार के लिए 80 क्विंटल लड्डू

महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि श्रावण माह के पहले सोमवार के लिए 60 क्विंटल लड्डु प्रसादी तैयार किया था. इस दिन दर्शनार्थी 2 करोड़ 60 लाख 9 हजार 600 रुपये का 54.48 क्विंटल प्रसादी ले गए. श्रावण के दूसरे सोमवार यानी 21 जुलाई को मंदिर और सवारी में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना को देखते हुए 80 क्विंटल लड्डू प्रसादी तैयारी करवा रहे हैं.

इसलिए डिमांड है लड्डू प्रसाद की

बता दें कि महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसाद चिंतामन मंदिर के पास बनी वैदिक शोध संस्थान स्थित यूनिट में बनता है. यहां प्रतिदिन करीब 50 क्विंटल लड्डू तैयार किए जाते हैं. लड्डू प्रसाद 400 रुपये किलो मंदिर में लगे प्रसाद काउंटर से बेचा जाता है. खास बात यह है  महाकाल मंदिर हाइजीन में फाइव स्टार रेटिंग पाने वाला देश का पहला मंदिर भी बन चुका है, क्योंकि उच्च क्वालिटी और शुद्धता के कारण लड्डू को फाइव स्टार हाइजीन रेटिंग दिया गया है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close