Chhatarpur Accident: एमपी के छतरपुर में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कार में कुल 7 लोग सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया. हादसा छतरपुर के गुलगंज के पास नेशनल हाईवे (कानपुर–सागर NH) पर हुआ.
एमपी के छतरपुर में दर्दनाक हादसा।
— Indian Observer (@ag_Journalist) December 5, 2025
ट्रक ने कार को टक्कर मारी — 5 की मौत, 2 घायल।
एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक फरार हुआ, लेकिन पुलिस ने पकड़ा।
घायलों को गुलगंज पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा।
यह घटना सागर–कानपुर NH, गुलगंज थाना क्षेत्र में हुई।#Chhatarpur #MadhyaPradesh #RoadAccident… pic.twitter.com/Mnv7qOP0K9
छतरपुर में शुक्रवार रात करीब 8 बजे हुए इस भीषण हादसे में सतना जिले के प्रजापति परिवार के 5 सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र प्रजापति और जितेंद्र प्रजापति (उम्र 26–27 वर्ष) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. दोनों की हालत गंभीर होने के कारण वे बोल नहीं पा रहे हैं.
कार का गेट तोड़कर शव निकाले, ट्रक चालक गिरफ्तार
हादसा इतना भयानक था कि पुलिस को कार का गेट तोड़कर शवों को बाहर निकालना पड़ा. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना तेज रफ्तार और ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया था, जिसे मातगुवा पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया.
हादसे के वक्त छतरपुर से सागर लौट रहीं आईजी हिमानी खन्ना मौके से गुजर रही थीं. उन्होंने तुरंत पुलिस टीम को अलर्ट कर रेस्क्यू ऑपरेशन का निर्देशन किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई जारी है.