Madhya Pradesh Political Controversy: मध्य प्रदेश के सीधी नगर परिषद की बैठक शुक्रवार उस समय विवादों में घिर गई जब चर्चा के दौरान माहौल अचानक गरमा गया. आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती पर उठे सवाल ने इतना तूल पकड़ लिया कि एक कांग्रेस पार्षद ने गुस्से में आकर कांग्रेस उपाध्यक्ष पर पानी की बोतल फेंक दी. इसके बाद बैठक में अफरा-तफरी मच गई और स्थिति संभालने के लिए पुलिस तक को बुलाना पड़ा.
आउटसोर्स भर्ती पर सवाल से भड़का विवाद
बैठक में मौजूद पार्षद पूनम सोनी और हल्के सोनी के अनुसार, बैठक का एजेंडा क्रमांक 4 आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती से जुड़ा था. उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने इस विषय पर जानकारी मांगी. उनके सवाल पूछते ही कांग्रेस पार्षद आनंद बहादुर सिंह चौहान नाराज हो गए और अचानक पानी की बोतल उठाकर सीधे उपाध्यक्ष के चेहरे पर दे मारी.
हंगामा बढ़ते ही पार्षद बैठक से बाहर निकले
बोतल फेंके जाने के बाद माहौल पूरी तरह बिगड़ गया. कई पार्षद घबराकर अपनी सीटों से उठ गए और बैठक से बाहर निकलने लगे. कुछ ही मिनटों में पूरा हॉल हंगामे में बदल गया. इससे पहले कि स्थिति और खराब होती, अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दे दी.
ये भी पढ़ें- 56 लाख की स्मैक जब्त! पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार, कई राज्यों में सक्रिय है गिरोह
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली व्यवस्था
कोतवाली पुलिस तुरंत नगर परिषद कार्यालय पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस की मौजूदगी में बैठक स्थगित कर दी गई. अधिकारियों का कहना है कि विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि बिना सुरक्षा के स्थिति संभालना मुश्किल हो जाता.
आउटसोर्स कर्मचारियों पर गंभीर सवाल
अन्य पार्षदों ने बताया कि नगर परिषद में करीब 135 आउटसोर्स कर्मचारी दर्ज हैं, लेकिन इनमें से कई कर्मचारी नगर पालिका में काम ही नहीं करते. कुछ कर्मचारी किसी अधिकारी के घर या बंगले में कार्यरत पाए जाते हैं. इसी मुद्दे पर उपाध्यक्ष ने सवाल उठाए थे, जिससे बहस बढ़ गई.
ये भी पढ़ें- बिहार जीत पर PM मोदी क्या बोले? रिजल्ट के बाद ऐतिहासिक भाषण से ‘उड़ाया गर्दा', जानें 10 बड़ी बातें
उपाध्यक्ष ने दर्ज कराई FIR, मेडिकल कराया
घटना में घायल हुए उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह सीधे कोतवाली पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. उनका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पार्षद से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.