MP News: गोंडवाना एक्सप्रेस में पकड़ी गई करीब 60 किलो चांदी, सागर में होने वाली थी इसकी डिलीवरी

Gwalior News: पकड़े गए लोगों के पास से तीन संदिग्ध बैग भी मिले हैं, जिनकी तलाशी लेने पर इनमें चांदी भरी हुई मिली. इनको बैग सहित थाने लाया गया. वहां चांदी को तौल कराई गई जो 59 किलो 821 ग्राम निकली, जिसकी बाजार की कीमत 38 लाख 33 हजार बताई गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आरपीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरपीएफ ने दिल्ली की तरफ से ग्वालियर आई गोंडवाना एक्सप्रेस से 38 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की चांदी बरामद की है. इस बरामद चांदी के साथ तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. ये तीनों लोग मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले है तीनो सागर के सर्राफ करोबारी बताए जा रहे हैं.

मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई

आरपीएफ के थाना प्रभारी संजय कुमार आर्य ने बताया कि सूचना मिली थी, कि कुछ लोग ट्रैन नम्बर 22182 गोंडवाना एक्सप्रेस में मथुरा से लाखों रुपये कीमत की चांदी की खेप लेकर आ रहे हैं. इस सूचना के बाद आरपीएफ थाना और विभाग की क्राइम ब्रांच की टीम ग्वालियर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताई गई बोगी की घेराबंदी करके तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बैग में काफी मात्रा में चांदी मिली.

Advertisement

तीन बैगों में छुपाकर रखी थी चांदी

टीआई आर्य ने बताया कि तीन संदिग्ध लोग मिले हैं इनके पास तीन संदिग्ध बैग भी मिले हैं, जिनकी तलाशी लेने पर इनमें चांदी भरी हुई मिली है. इनको बैग सहित थाने लाया गया. वहां चांदी को तौल कराई गई जो 59 किलो 821 ग्राम निकली, जिसकी बाजार की कीमत 38 लाख 33 हजार बताई गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: भिंड के शिक्षा विभाग में 1.23 करोड़ के घोटाले का खुलासा, आरोपी लेखपाल गिरफ्तार

जीएसटी अफसरों को गया बुलाया

आरपीएफ ने आगे की कार्यवाही के लिए जीएसटी अफसरों को भी बुला लिया है. पकड़े गए लोगों ने बताया कि ये तीनों हाथरस के रहने वाले हैं और चांदी लेकर मथुरा स्टेशन से बैठे थे. आरफीएफ के अनुसार यह लोग चांदी लेकर सागर जा रहे थे. इस चांदी को ये व्यापारियों में सप्लाई करना चाहते थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: मनचले युवक पर दिखा लड़की का रौद्र रूप, पहले थप्पड़..फिर लात अंत में की चप्पल से धुलाई, वीडियो वायरल

Topics mentioned in this article