Chhindwara News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बंपर जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने यहां अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हम आज से एक मिशन प्रारंभ कर रहे हैं, 'मिशन 29' और ये हमारा लक्ष्य है. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं और वह 2024 के लोकसभा चुनावों में इन्हीं 29 सीटों पर जीत दर्ज करने का मिशन शुरू कर रहे हैं.
छिंदवाड़ा में शिवराज ने कहा कि आज से एक मिशन प्रारंभ कर रहे है, मिशन 29. हमारा लक्ष्य है 2024 के लोकसभा के चुनावों में MP की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज करना.#ndtvmpcg #MadhyaPradesh pic.twitter.com/gzJMMS1Ahu
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 6, 2023
अगला लक्ष्य 'मिशन 2024'
छिंदवाड़ा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं हृदय से कह रहा हूं भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए ही नरेंद्र मोदी का इस धरती पर आगमन हुआ है. उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और साथ ही छिंदवाड़ा की जनता को तहे दिल से धन्यवाद भी दिया.
शिवराज सिंह चौहान ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ
उन्होंने कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उनके नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्धशाली भारत के निर्माण का जो सपना था आज वह सपना भाजपा सरकार में पूरा हो रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल विराजने वाले हैं. कश्मीर से 370 धारा हटी है. देश अभूतपूर्व विकास कर रहा है. भारत कभी विश्व गुरू था, यह हम कहते थे. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भारत विश्व गुरू बनने जा रहा है.
शिवराज ने कहा, '2024 में एक बार फिर मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे इसमें कोई संदेह नहीं है. मध्य प्रदेश में कोई कसर बाकी ना रह जाए. पिछली बार हम 29 में से 28 सीटें जीते थे, सिर्फ छिंदवाड़ा नहीं जीत पाए थे. आज से हम मिशन 2024 प्रारंभ कर रहे हैं. 29 में से 29 सीटें जीतने का मिशन है. मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मध्य प्रदेश 29 सांसद देगा. हम मिशन 2024, छिंदवाड़ा से प्रारंभ कर रहे हैं.'
शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकर्ताओं का हौंसला भी बढ़ाया और कहा कि हमें 2018 के मुकाबले बहुत ज्यादा वोट मिले हैं. कुछ सीटें हम बहुत ही कम वोटों के अंतर से हारे हैं. अपनी जीत से गदगद शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रचंड जीत को छिंदवाड़ा की जनता के चरणों में अर्पित करने की बात कही. उन्होंने यहां 'विकास की गारंटी' का वचन भी दिया.
ये भी पढ़ें मध्यप्रदेश में 15 सीटों पर भारी पड़ा NOTA, हार-जीत से ज्यादा हासिल किया 'वोट'
चुनाव में दिखा लाड़ली बहना योजना का असर
शिवराज ने कहा, 'बहनें कह रही हैं भैया अपन जीत गए और मेरी बहनों ऐसा चमत्कार हुआ है मध्य प्रदेश की धरती पर जो पहले कभी नहीं हुआ था.' गौरतलब है कि बीजेपी की प्रचंड जीत में लाड़ली बहना योजना का भी काफी योगदान माना जा रहा है.