Shajapur News : गाड़ी में सिलेंडर से भर रहे थे गैस...अचानक से उठा धुआं और लग गई भीषण आग

चार लोग खाली पड़ी जगह पर आकर सरेआम घरेलू गैस सिलेंडर से मारुति वैन में गैस रिफील करने की कोशिश करने लगे. चोरों लोग अवैध रूप से मशीन लगाकर गैस भर रहे थे इसी दौरान अचानक स्पार्किंग से आग लग गई. पलक झपकते ही स्पार्किंग की आग इतनी तेज हो गई कि उसने मारुति वैन को भी अपनी चपेट में ले लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आग लगने की खबर है. जिले में एक मारुति वैन में भयानक आग लग गई. आग लगने की घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. मारुति वैन में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिफिल करते समय यह घटना हुई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी मारुति वैन को अपनी चपेट में ले लिया. ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली. धमाके के कुछ ही देर में मारुति वैन पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई. अचानक से खुली जगह पर आग लगने से हड़कंप मंच गया. 

सरेआम मारुती वैन में भर थे गैस 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुजालपुर के नीलकंठेशवर कॉलोनी में हुई. यहां चार लोग खाली पड़ी जगह पर आकर सरेआम घरेलू गैस सिलेंडर से मारुति वैन में गैस रिफील करने की कोशिश करने लगे. चोरों लोग अवैध रूप से मशीन लगाकर गैस भर रहे थे इसी दौरान अचानक स्पार्किंग से आग लग गई. पलक झपकते ही स्पार्किंग की आग इतनी तेज हो गई कि उसने मारुति वैन को भी अपनी चपेट में ले लिया. आगजनी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election 2023: बांध पर नेताओं के सुस्त पड़े सुर, कांदला में ग्रामीणों ने सियासतदानों पर तरेरी आंखें

Advertisement

आग लगने की घटना से मचा हड़कंप 

रिहायशी इलाके में अचानक से लगी आग से लोग दहशत में आ गए. गाड़ी की आग को देखकर आसपास लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. वही मारुति वैन में गैस रीफिल करने वाले चारों युवक मौके से भाग गए. रहवासियों ने बताया कि यहां पर रोज गाड़ियों में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिफिल करने का काम होता है. विरोध करने पर भी लोग नहीं मानते हैं. जिसके चलते हादसे का अंदेशा बना रहता है. हालांकि इस घटना में गनीमत यह रही कि आगजनी में किसी की जान नहीं गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bijapur: पुलिस की कार्रवाई में 8 लाख का ईनामी नक्सली ढेर, एक AK-47 राइफल हुई बरामद

Topics mentioned in this article