MP News: काश अब जो किया वो पहले ही हो जाता तो बच जाती मासूम मयंक की जान, इंदौर प्रशासन ने...

Madhya Pradesh: मासूम मंयक की कुछ दिन पहले बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी. तब प्रशासन के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Madhya Pradesh: इंदौर प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

Madhya Pradesh News: अभी हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में अनुपयोगी बोरवेल में मासूम बच्चे के गिरने की घटना घटी थी. इस घटना में मासूम मयंक की मौत हो गई थी. इस घटना से सबक लेते हुए इंदौर (Indore) के कलेक्टर जिले में अनुपयोगी बोरिंग को बंद करवा रहे हैं. बताया जा रहा है जिले में अभी तक अनुपयोगी 31 बोरवेल बंद करवाए जा चुके हैं.

खुले पाए गए अनुपयोगी बोरवेल पर होगी कार्रवाई

वहीं जिला पंचायत ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में जिले की जनपद पंचायतों को क्षेत्र में सूखे बोरवेल की सुरक्षित होने का स्थल सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया था. इन निर्देशों के पालन में इन्दौर जिले में दल द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में सूखे बोरवेल का मौका निरीक्षण किया गया ,और खुले पाए गए बोरवेल को बंद करवाने की कार्रवाई की गई.

खुले बोरवेल की सूचना देने वाले को मिलेगा ईनाम

साथ ही प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बोरवेल मालिक निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो ग्रामीणो की जानमाल के लिए खतरा पैदा करने के लिये ऐसे दोषी बोरवेल मालिक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. अब प्रशासन ने तय किया है कि इस तरीके से खुले बोरवेल की सूचना देने वालों को उचित इनाम भी दिया जाएगा ताकि इसकी सूचना जारी से ज्यादा समय रहते मिल सके.

ये भी पढ़ें MP News: बोरवेल में गिरे मासूम मयंक की मौत...CM यादव ने जताई संवेदना, इन अधिकारियों पर हुई कड़ी कार्रवाई

Advertisement

रीवा में मासूम की मौत के बाद लिया सबक

आप को बता दें रीवा में एक मासूम खुले बोरवेल का शिकार हो गया था.  यहां के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मासूम बच्चे मंयक को बचाने के लिए प्रशासन ने अपनी तरफ से अथक प्रयास किए लेकिन वो मासूम को बचा नहीं पाए. माना जा रहा है कि मयंक की मौत गिरने के कुछ देर बाद ही हो गई थी. तब इस मामले में जवाबदेही तय करते हुए सीईओ जनपद त्योंथर और एसडीओ पीएचई त्योंथर को निलंबित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें Madhya Pradesh News : बोरवेल के 40 फीट गड्ढे में गिरा बच्चा, 16 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

Advertisement

Topics mentioned in this article