विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2024

MP News: बोरवेल में गिरे मासूम मयंक की मौत...CM यादव ने जताई संवेदना, इन अधिकारियों पर हुई कड़ी कार्रवाई

Mayank Rescue Operation: इस घटना के बाद सरकार ने सीईओ जनपद त्योंथर और एसडीओ पीएचई त्योंथर को निलंबित कर दिया है. साथ ही सीएम यादव ने सभी से अनुरोध किया है कि ऐसे बोरवेल को ढंक कर रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके.

MP News: बोरवेल में गिरे मासूम मयंक की मौत...CM यादव ने जताई संवेदना, इन अधिकारियों पर हुई कड़ी कार्रवाई
Rewa: रीवा जिले के त्योंथर तहसील के मनिका गांव में 6 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया था

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa) से दुखद खबर सामने आई है. यहां के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मासूम बच्चे मयंक की मौत हो गई है. प्रशासन ने अपनी तरफ से अथक प्रयास किया लेकिन वो मासूम मयंक को बचा नहीं पाए. माना जा रहा है कि मयंक की मौत गिरने के कुछ देर बाद ही हो गई थी. इस मामले में जवाबदेही तय करते हुए सीईओ जनपद त्योंथर और एसडीओ पीएचई त्योंथर को निलंबित कर दिया गया है. 

CM यादव ने व्यक्त की संवेदना

इस दुखद घटना के बाद प्रदेश के CM मोहन यादव ने इस पर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, ' रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मासूम बच्चे मयंक को प्रशासन के लगातार और अथक प्रयासों के बाद हम नहीं बचा सके. जिससे मन अथाह दुख और पीड़ा से भरा हुआ है. ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. पीड़ित बच्चे के परिजनों को रेडक्रॉस की ओर से 4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. दु:ख की इस घड़ी में, मैं और मध्यप्रदेश सरकार मयंक के परिजनों के साथ खड़े हैं. इस मामले में जवाबदेही तय करते हुए सीईओ जनपद त्योंथर एवं एसडीओ पीएचई त्योंथर को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं. मेरा आप सभी से अनुरोध है कि ऐसे बोरवेल को ढंक कर रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके.'

ये भी पढ़ें Chhattisgarh: कांग्रेस की जीत के लिए चढ़ाई 108 मीटर की चुनरी, BJP विधायक ने कहा "अब भगवान भी कांग्रेसियों की नहीं सुनेंगे

प्रशासन ने लगाई अपनी पूरी ताकत

रीवा जिले के त्योंथर तहसील के मनिका गांव में 6 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया था. 45 घंटे बाद उसकी खबर लग पाई. NDRF की टीम सहित स्थानीय जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत लगाई लेकिन मयंक को बचा नहीं पाए. दो दिनों से लगातार टीम यहां डटी हुई थी. रात के अंधेरे में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला. रीवा जिले की कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस कप्तान विवेक सिंह लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर निगाहें रखे हुए थे. मयंक के रेस्क्यू के लिए NDRF और SDRF की टीमों ने काफी कोशिश की लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लगी. इस तरह की घटनाएं एमपी में होती रहती है जिसको लेकर प्रदेश के सीएम ने सभी से निवेदन किया है कि बोरवेल को ढंककर रखें.

ये भी पढ़ें MP News: PM Modi ने कहा, "Congress ने हमेशा डॉ बाबा साहेब अंबेडकर का किया अपमान, हमने दिया सम्मान"

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close