MP News: सतना के पूर्व नगर निगम आयुक्त हुए बर्खास्त, लाखों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे

Satna News: सतना नगर निगम में आयुक्त रहते हुए उन्होंने एक डॉक्टर से 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. उन्हें 22 लाख रुपए की नकदी और सोना लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ये वही अफसर है जिन्हें सिंहस्थ के दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सम्मानित किया था. हालांकि बाद में ये अवॉर्ड उनसे वापस ले लिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सतना नगर निगम के पूर्व आयुक्त सुरेंद्र कथूरिया हुए गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: सतना नगर निगम (Satna Nagar Nigam) के पूर्व आयुक्त सुरेन्द्र कथूरिया को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उन्हें 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगन के आरोप में लोकायुक्त ने ट्रैप किया था. कथूरिया 22 लाख रुपए नकद और सोना लेते हुए गिरफ्तार हुए थे. सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 जुलाई 2023 को आए कोर्ट के फैसले के बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से अभिमत मांगा था. जहां से सहमति मिलने के बाद ही बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया गया. ये आदेश 12 दिसंबर को जारी किया गया था लेकिन ये आदेश 16 दिसंबर को सामने आ पाया है.

सुरेंद्र कथूरिया ने मांगे थे रिश्वत में 50 लाख रुपए

गौरतलब है कि सतना नगर निगम में आयुक्त रहते हुए उन्होंने एक डॉक्टर से 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. उन्हें 22 लाख रुपए की नकदी और सोना लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ये वही अफसर है जिन्हें सिंहस्थ के दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सम्मानित किया था. हालांकि बाद में ये अवॉर्ड उनसे वापस ले लिया गया था. सामान्य प्रशासन विभाग से जारी बर्खास्तगी आदेश में कहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद सुरेंद्र कुमार कथूरिया को 10 अगस्त 2023 को सेवा से पृथक करने का फैसला किया है. इसके लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से अभिमत मांगा था. आयोग ने 17 अक्टूबर 23 को सामान्य प्रशासन विभाग के फैसले पर सहमति दे दी थी. इसके बाद अब 12 दिसंबर 2023 को जारी आदेश में कथूरिया को बर्खास्त करने को कहा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस चालकों ने अपने अधिकारियों पर प्रताड़ित और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया

Advertisement


आखिर क्या था पूरा मामला

दरअसल यह मामला 26 जून 2017 का है. तत्कालीन सतना नगर निगम कमिश्नर सुरेंद्र कुमार ने सतना के ही डॉक्टर दंपत्ति से रिश्वत में 40 लाख रुपए कैश की डिमांड की थी. साथ सोने का मेंढक और 10 लाख का सोना भी मांगा था. डॉक्टर दंपति ने इसकी लोकायुक्त से शिकायत कर दी थी. इसके बाद 27 जून 2017 को लोकायुक्त रीवा की टीम ने शासकीय आवास से उन्हें 12 लाख कैश और 10 लाख का सोना रिश्वत में लेते हुए पकड़ा था. रिश्वत की यह रकम उन्होंने सतना नर्सिंग होम के संचालक डॉ. राजकुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी डॉ. सुचित्रा अग्रवाल से नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल के अवैध निर्माण को नहीं तोडने के एवज में मांगी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: कई दिनों से लापता दो बहनों के शव कुएं में तैरते हुए मिले, गांव में फैली सनसनी

Topics mentioned in this article