विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2023

MP News: पंप चलाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहा था किसान, नीचे गिरने से हुई मौत

MP News: पंप के लिए बिजली का तार जोड़ने चढ़ा था बिजली के खंभे पर, पैर फिसला और नीचे गिर गया. जिससे किसान की मौत हो गई.

MP News: पंप चलाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहा था किसान, नीचे गिरने से हुई मौत
बिजली के खंभे से गिरकर किसान की मौत


Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले (Shahdol District) के एक क्षेत्र में बिजली के खंभे से गिरने से एक किसान की मौत हो गई. ये घटना शहडोल जिले के देवलौंद थाना अंतर्गत आने वाले बोकरा गांव की है. जहं बिजली के खंभे से गिरकर संतराम सिंह नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. इनकी उम्र 68 साल बताई जा रही है.

पंप का तार जोड़ने के लिए चढ़ा था खंभे पर

मरने वाला किसान संतराम गोंड मऊ गांव का रहने वाला था. जो बोकरा गांव मे अपने खेत में पानी की सिंचाई करने के लिए पम्प का तार जोड़ने बिजली के खंभे पर चढ़ा था, लेकिन खंभे पर चढ़ने के दौरान इसका पैर फिसल गया और ये नीचे गिर गया. जिसके बाद ये नीचे ही पड़ा रहा. किसान जब घर नहीं पहुंचा तो घरवाले देखने खेत में पहुंच गए. जहां किसान खेत में पड़ा हुआ मिला और तब तक इसकी जान जा चुकी थी.

ये भी पढ़ें Sagar: फसल का उचित दाम न मिलने से नाराज किसानों ने मंडी के सामने लगाया जाम, बोले- व्यापारियों की चल रही मनमानी

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

इस घटना की सूचना मिलने के बाद देवलौंद पुलिस मौके पर पहुंची और इसके शव का पोस्टमार्टम कराया. इस मामले में देवलौंद थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि किसान संतराम खेत मे सिचाई के लिए पंप का तार जोड़ने बिजली के खंभे पर चढ़ा था, सम्भवतः खंभे से फिसलकर गिर पड़ा और देर तक अकेले ही पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें MP News : पहले चोरी फिर आग, इस पर भी नहीं खुली आंख, छतरपुर में बुंदेलखंड पैकेज की फाइलें बनीं 'राख'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close