MP News: 6 करोड़ 90 लाख रुपए के गबन का हुआ खुलासा, बैंक मैनेजर सहित दो अन्य पर FIR दर्ज

Jabalpur News: ईओडब्ल्यू की जांच में दोषी पाए जाने पर बैंक के तत्कालीन मैनेजर कमल मिश्रा, ट्रेडिंग कंपनी की संचालक रेखा नायक और सुरेश मतानी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ईओडब्ल्यू की जांच में हुआ खुलासा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में 6 करोड़ 90 लाख के गबन में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि कई योजनाओं के नाम पर बैंक से लोन निकालकर इतना बड़ा गबन किया गया है. इस मामले की शिकायत नए बैंक मैनेजर ने ईओडब्ल्यू से की तो, पूरे मामले का खुलासा हुआ. ईओडब्ल्यू की जांच में दोषी पाए जाने पर बैंक के तत्कालीन मैनेजर कमल मिश्रा और ट्रेडिंग कंपनी की संचालक रेखा नायक और सुरेश मतानी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

आटा मिल के नाम पर लिया था लोन

ईओडब्ल्यू ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि आटा मिल खोलने के नाम पर रेखा नायक का 10 लाख 45 हजार रुपए का लोन और 13 लाख 30 हजार रुपए का कैश क्रेडिट बैंक से स्वीकृत हुआ था. जिस जगह पर आटा मिल खोलने के लिए लोन लिया गया था, उस जगह जब ईओडब्ल्यू की टीम पहुंची तो मौके पर वहां कुछ नहीं था. साथ ही वो क्षेत्र बैंक की शाखा के अधिकार क्षेत्र से भी बाहर था.

Advertisement

ये भी पढ़ें निर्माणधीन सड़क ने ग्वालियर में फिर ली जान! दंपति की बाइक पोकलेन मशीन में घुसी, पति की मौत पत्नी की हालत गंभीर

Advertisement

दस्तावेजों का किया दुरुपयोग

जांच में यह भी पाया गया कि बैंक प्रबंधक ने दलाल सुरेश मतानी के जरिए कई लोगों के दस्तावेज और आधार कार्ड का दुरुपयोग किया था साथ ही पीएमईजीपी योजना के तहत 25-25 लाख रुपए का लोन और 10 लाख रुपए का मुद्रा लोन स्वीकृत कराया था, लेकिन जिनके दस्तावेज लगे थे उनके खाते में सिर्फ 25000 रुपए ही आए थे. जब उन्हें 25 लख रुपए की रिकवरी और किस्तों के नोटिस आने शुरू हुए तब जाकर उन्होंने बैंक से शिकायत की और मामला खुलना शुरू हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें Vishnu Deo Sai: पहली PC में विष्णुदेव साय का ऐलान- किसानों को मिलेगा बकाया दो साल का बोनस, 18 लाख लोगों को मकान

Topics mentioned in this article