विज्ञापन
Story ProgressBack

नगर निगम कार्यालय में पार्षद की दबंगई! गाली गलौच के बाद अधिकारी के साथ की झूमाझटकी 

NDTV ने नगर निगम तमाम कर्मचारियों से बातचीत की. कर्मचारियों का कहना है देवास के सत्ताधारी पार्षद आए दिन तरह का विवाद खड़ा करते हैं और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चमकाते रहते हैं. ऐसे में कार्यालय का माहौल खराब होता है और उन्हें काम करने में परेशानी होती हैं. कर्मचारियों का सवाल है कि सत्ताधारी पार्षदों का ऐसा बर्ताव कब तक चलेगा.  

Read Time: 3 min
नगर निगम कार्यालय में पार्षद की दबंगई! गाली गलौच के बाद अधिकारी के साथ की झूमाझटकी 
नगर निगम कार्यालय में पार्षद की दबंगई! गाली गलौच के बाद अधिकारी के साथ की झूमाझटकी

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास नगर निगम (Dewas Municipal Corporation) में अधिकारियों और पार्षदों के बीच अक्सर विवाद की ख़बरें देखने सुनने को मिल जाती हैं. एक बार फिर नगर निगम संपत्ति अधिकारी प्रदीप शास्त्री (Pradeep Shastri) व BJP पार्षद व MIC सदस्य शीतल गहलोत (Sheetal Gehlot) के बीच में विवाद होने की खबर है. जिसके बाद नगर निगम कर्मचारियों ने काम बंद कर हड़ताल करते हुए दफ्तर के बाहर बैठकर नारेबाजी की. इस मामले में नगर निगम के कर्मचारी बड़ी संख्या में कोतवाली थाने पहुंचे और कोतवाली TI को आवेदन दिया. 


तमाम नगर निगम कर्मचारियों ने SP ऑफिस जाकर एडिशनल SP से बात की. आवेदन में नगर निगम संपत्ति अधिकारी प्रदीप शास्त्री ने बताया कि 

ये भी पढ़ें- MP High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, अब चहेते अफसरों को प्रमोट नहीं कर सकेंगे मंत्री

बुधवार दोपहर करीब 2:15 बजे नगर निगम के राजस्व समिति अध्यक्ष जितेंद्र मकवाना के साथ राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री चर्चा कर रहे थे. तभी MIC सदस्य शीतल गहलोत कक्ष में आए और आते ही गाली गलौज कर हाथ उठाने लगे. तब जितेंद्र मकवाना ने बीच-बचाव किया. शीतल गहलोत पार्षद ने मुझे तीन दिन पहले कॉलोनी की फाइल दी थी. लेकिन DC मैडम लता अग्रवाल नहीं थी जिसके चलते उनका काम हो नहीं पाया. इस जिस पर शीतल गहलोत मुझे धमकी देने लगे और कहने लगे कि रिश्वत लेते हो. इसके बाद उन्होंने मेरे साथ में गाली गलौज की और मारपीट करने की कोशिश करने लगे... कुछ पार्षद यह सोचते हैं कि हम अपने दम पर वैध-अवैध सारे काम करा लेंगे. 


NDTV ने नगर निगम तमाम कर्मचारियों से बातचीत की. कर्मचारियों का कहना है देवास के सत्ताधारी पार्षद आए दिन तरह का विवाद खड़ा करते हैं और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चमकाते रहते हैं. ऐसे में कार्यालय का माहौल खराब होता है और उन्हें काम करने में परेशानी होती हैं. कर्मचारियों का सवाल है कि सत्ताधारी पार्षदों का ऐसा बर्ताव कब तक चलेगा.  

ये भी पढ़ें- MP News: लोगों पर छाई अमीरी, एक-दो रुपए के सिक्के के साथ कर रहे हैं ऐसा बर्ताव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close