Congress Leader's Argument With Farmer: बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसल के कारण किसान परेशान हैं. इस मौके पर भी मरहम लगाने की जगह नेता अपनी सियासी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसका ताजा मामला ग्वालियर जिले के भितरवार इलाके में देखने को मिला, जहां पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री इस क्षेत्र में खराब हुई धान की फसल का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ के एक समर्थक किसान से उनका विवाद हो गया. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता कह रह है कि भाजपा विधायक के पूर्वज भी मेरा मुकाबला नहीं कर सकते.
दरअसल, जिले के भितरवार इलाके से कांग्रेस नेता लाखन सिंह यादव कई बार विधायक रहे हैं, कमलनाथ सरकार में वे मंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन पिछला चुनाव वे भाजपा के मोहन सिंह राठौड़ से हार गए थे. जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने धान और मक्का की फसलें बर्बाद कर दी हैं. पूर्व विधायक यादव ग्राम पंचायत गड़ाजर में किसानों के बीच पहुंचे थे. जब वे वहां भाषण दे रहे थे तभी भाजपा समर्थक एक किसान ने पूर्व विधायक लाखन सिंह यादव से उनके 15 साल का हिसाब पूछ लिया. इस पर लाखन सिंह भड़क गए.
ऐसे ही लोगों ने किया सत्यानाश
कांग्रेस नेता यादव कहा कि किसान खाद के लिए अभी कितना परेशान हुआ था, तब आपने भाजपा विधायक राठौड़ मुर्दाबाद के नारे लगाए थे. इस पर किसान ने कहा कि जहां भी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए थे, वे आपके लोगों ने लगाए थे. यह बात सुनकर कांग्रेस नेता लाखन सिंह और भड़क गए, उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के पूर्वज भी मेरा मुकाबला नहीं कर सकते. ऐसे ही लोग हैं जिन्होंने जनता का सत्यानाश किया है और कर रहे हैं.
आपने ही लगवाए नारे
इस दौरान भाजपा और विधायक समर्थक किसान भी चुप नहीं रहा. उसने कहा कि दो साल में जहां भी विधायक राठौड़ के खिलाप नारे लगे हैं, वो भी आपने ही लगवाए हैं. आप ऐसा समझते हैं कि जनता गुमराह हो जाएगी तो ऐसा कभी नहीं होगा, पूर्व विधायक जी.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS Semi Final: टीम इंडिया की जीत पर गदगद हुए सीएम साय, बताई असली खिलाड़ी की पहचान
MP Crime News: बदमाश भाज रहे थे लाठी और डंडे, भाग खड़ी हुई तमाशा देख रही शिवपुरी पुलिस