विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2023

MP News: सरकार के फैसले में आगे आए धर्मगुरू, मस्जिद और मंदिरों से उतारे लाउडस्पीकर 

मस्जिद के आसपास प्राथमिक स्कूल है जहां बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है. गांव के बेहतर भविष्य को देखते हुए समाज की तरफ से किया गया नवाचार प्रशंसनीय व सम्मानित रहा. बैठक के बाद इसके साथ ही छारी मोहल्ला में शिव मंदिर में लगा लाउड स्पीकर भी स्वेच्छा से उतार लिया गया.

MP News: सरकार के फैसले में आगे आए धर्मगुरू, मस्जिद और मंदिरों से उतारे लाउडस्पीकर 

MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाउडस्पीकरों को लेकर हाल ही में आदेश जारी किया है. CM यादव ने प्रदेश में लाउड स्पीकरों समेत शादी-ब्याह में बजने वाले DJ पर रोक लगाने का ऐलान किया हैं. दरअसल, यह फैसला ध्वनि प्रदूषण को रोकने की कड़ी में लिया गया हैं. शुक्रवार को ग्वालियर में पुलिस अधिकारियों ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर चर्चा की. इस बैठक के बाद मंदिर और मस्जिद दोनों से धर्मगुरुओं और उनके कारिंदो ने खुद ही लाउड स्पीकर उतारकर अनोखी मिसाल पेश की.

सरकार के फैसले का बाद धर्मगुरुओं ने की पहल 

दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाने और Noise Pollution Control Act का पालन करवाने के लिए फैसला लिया है. इसको लेकर  पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश चंदेल ने धर्म गुरुओं की मीटिंग ली. इसी कड़ी में धार्मिक स्थलों के तमाम धर्मगुरु को लाउड स्पीकर हटाने और अनुमति के तहत इसका इस्तेमाल करने की सलाह की गई थी. जिसके बाद इस बैठक का असर ऐसा रहा कि धर्मगुरुओं ने खुद पहल करते हुए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटा दिया. 

स्वेछा से मंदिर और मस्जिद से उतारे लाउडस्पीकर 

ASP अमृत मीना ने थाना हस्तिनापुर में SDOP संतोष पटेल व SDM इसरार ख़ान के साथ इस बैठक को आयोजित किया गया था. इसमें तमाम धर्मगुरूओं ने हिस्सा लिया. इसमें सिरसोद गांव के मुस्लिम भाइयों ने शासन के आदेश का सम्मान से स्वागत किया और ध्वनि प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव को कम करने के लिए स्वेच्छा से आगे आए. साथ ही मस्जिद से लाउड स्पीकर को निकालकर अनुमति से इस्तेमाल करने की बात कही. सिरसोद मस्जिद के इमाम उजर अहमद व गांव के बुजुर्ग शमशाद अली व पूर्व सरपंच आबिद अली के साथ मिलकर मुस्लिम भाइयों ने जुम्मे की नमाज़ से पहले मस्जिद के बाहर लगे चार चुंगों हो हटाकर शासन के निर्देश का स्वागत किया. 

ये भी पढ़ें 2 साल में ₹52 करोड़ खर्च, 52 पंचायतों में नहीं पहुंचा पानी, जल जीवन मिशन के पाइप में बंधे हैं जानवर

मस्जिद के आसपास प्राथमिक स्कूल है जहां बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है. गांव के बेहतर भविष्य को देखते हुए समाज की तरफ से किया गया नवाचार प्रशंसनीय व सम्मानित रहा. बैठक के बाद इसके साथ ही छारी मोहल्ला में शिव मंदिर में लगा लाउड स्पीकर भी स्वेच्छा से उतार लिया गया. पुलिस प्रशासन के SDOP व लदम ने धर्म गुरुओं के इस फैसले का फूल माला व शाल से सम्मान किया और संपूर्ण गांव ने ताली बजाकर सम्मान किया. 

ये भी पढ़ें CG News : जेल में बंद IAS रानू साहू की जमानत अर्जी की सुनवाई फिर बढ़ी आगे, अब मिली ये डेट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close