मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को मांस, मच्छी की सभी दुकानें रहेगी बंद रहेंगी. नगरी प्रशासन एवं आवास विभाग ने ये आदेश जारी किया है. प्रदेश की सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं को ये आदेश जारी किया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) शनिवार, 20 जनवरी को रायसेन, सागर, इंदौर और उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे. सबसे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल (Bhopal) के संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar) के बैरागढ़ (Bairagarh) पहुंचेंगे. यहां सीएम 10:20 बजे 11 हजार रामभक्तों के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इसके बाद सीएम मोहन यादव रायसेन (Raisen) जाएंगे, जहां गोहरगंज के तामोट में सागर मैन्युफैक्चरिंग प्रा. लि. की 6 वीं यूनिट का उद्घाटन करेंगे. सीएम ये उद्घाटन 10:55 बजे करेंगे.
जन आभार यात्रा में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव
वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दोपहर 12:40 बजे सागर जाएंगे. इस मौके पर सीएम जन आभार यात्रा में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे. इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला, स्वाइल हेल्थ कार्ड, पीएम स्वनिधि, आयुष्मान कार्ड, मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान व टीबी योजना के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे.
कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे सीएम
इसके बाद 1:10 बजे सागर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. फिर दोपहर 2:30 बजे सागर में संभागीय कानून व व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे.
बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में होगी. इसमें पहले संभाग में कानून व व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद विकास कार्यो के संबंध में बैठक होगी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रात 8 बजे भोपाल के आनंद नगर स्थित श्री राम मंदिर में अखंड रामायण पाठ व भजन प्रतियोगिता में शामिल होंगे. वहीं रात 8:50 बजे इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद रात 10 बजे उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बता दें कि सीएम आज रात उज्जैन में ही विश्राम करेंगे.
ये भी पढ़े: झुमका जल महोत्सव 1-2 फरवरी को, तैयारियां जोरों पर, जानिए क्या रहेगा खास...
मध्यप्रदेश मे पहली बार अंतर्राज्यीय ऑनलाईन फर्जी बैंक खातों के सिंडीकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह बैंक के खातों को बेचा करता था. ये गिरोह पांच हजार में बैंक खाता खरीदकर उसे 15 से 20 हजार में बेच दिया करता था. बाद में इन खरीदे गए खातों में करोड़ों रुपए की लेनदेन किए जाते थे. मध्य प्रदेश में बैंक खाता खरीदने बेचने वाले गिरोह की पहली बार गिरफ्तारी हुई है.
अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर महाकाल की नगरी में भी भारी उत्साह दिख रहा है. इस मौके पर हर शख्स कुछ विशेष करना चाहता है. यहां कि महिलाओं ने एक विशेष अगरबत्ती बनाई है जिसका वजन 60 किलो है और इसकी लंबाई 5 फीट 9 इंच है. इस अगरबत्ती को हवन सामग्री से बनाया गया है, जिसे 22 जनवरी को रामघाट पर जलाकर राम भगवान को समर्पित किया जाएगा.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में मंदसौर जा रही बस में हार्ट अटैक आने से बस के ड्राइवर की मौत हो गई, लेकिन ड्राइवर ने अपनी जिंदगी को अलविदा करने से पहले कई यात्रियों की जान बचा ली. 50 साल के ड्राइवर को लगा कि उसकी तबीयत बिगड़ रही है तो उसने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोड की एक साइड में खड़ा किया. बस को खड़ा करने के बाद वो बेहोश हो गया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव समेत मंत्री और विधायकों ने स्वागत किया
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh District) जिले में गोवंश को सुरक्षित और संरक्षित करने को लेकर एक संत सड़क पर उतरे गए हैं. वह अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गोवंश के हित में आंदोलन करने सड़क पर उतरे हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक जिले में गायों का सम्मानपूर्वक संरक्षण और उनको सुरक्षित नही किया जाता तब तक शांति पूर्वक यह आन्दोलन चलता रहेगा.
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसको लेकर पूरे देश के लोग उत्साहित दिख रहे हैं. मध्य प्रदेश के विदिशा में भी करोड़ों रुपए की लागत से भगवान राम के मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. खास बात यह है कि इस मंदिर का निर्माण गांव के करीब 150 परिवार आपस में चंदा करके करा रहे हैं. इस मंदिर के निर्माण के लिए किसी से भी कोई बाहरी मदद नहीं ली गई है.
मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक हादसा हो गया. इंदौर - देवास बाय पास पर एक चलती हुई बस के इंजन में अचानक आग लग गई. यह तो गनीमत रही कि आग नहीं फैली और यात्री उतर गए नही तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. शनिवार की दोपहर इंदौर - देवास बाय पास पर लसूडिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक ब्रिज से जैसे ही बस ने इंदौर की सीमा में प्रवेश किया बस के इंजन में अचानक आग लग गई.
मध्य प्रदेश के बलरामपुर जिले (Balrampur District) के धान खरीदी केंद्र से मानक तौल से अधिक लेने और धान बेचने आए किसानों से अवैध उगाही करने का मामला सामने आया है. यहां के भवरमाल स्थित धान खरीदी से ये मामला सामने आया है. यहां के धान खरीदी प्रभारी एवं मंडी प्रबंधन पर ये आरोप लगा है. किसानों ने मंडी प्रबंधक के मनवाने रवैये से परेशान होकर इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर रामानुजगंज तहसीलदार और राजस्व टीम मौके पहुंची और निरीक्षण कर मामले की जांच में जुट गई.
जशपुर से तामिलनाडु गए मजदूर की ट्रेन हादसे में मौत हो गई थी. अब छह दिन बाद मृतक का शव पैतृक गांव लाया गया है. ये मुख्यमंत्री के पहल पर हुई है.
बैरागढ़ दशहरा मैदान में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में सीएम मोहन योदव भी शामिल होने के लिए पहुंचे. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला इस आयोजन में मौजूद रहेंगे. बता दें कि बैरागढ़ के दशहरा मैदान में11 हजार राम भक्त एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. वहीं इस मुठभेड़ में 3 माओवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. बता दें कि DRG और कोबरा के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे और इसी दौरान ये मुठभेड़ हो गई. ये एनकाउंटर बासागुड़ा थानाक्षेत्र के बेल्लम नेड्रा के पास बेलम गुट्टा की पहाड़ी में हुआ है.