Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश के सतना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक पदाधिकारी को एक किशोरी से कथित तौर पर मारपीट और उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने आरोपी की पहचान कल्याण सिंह के रूप में की है जो सोहावल का बीजेपी मंडल अध्यक्ष है. सोहावल जिले के रायगांव विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह परिहार ने कहा, ‘‘शिकायत के अनुसार, आरोपी ने 17 वर्षीय पीड़िता को अपने चार-पहिया वाहन में यह कहकर ‘लिफ्ट' दी कि वह उसे कॉलेज तक छोड़ देगा लेकिन वाहन के अंदर कल्याण ने कथित रूप से अश्लील हरकत शुरू कर दी.''
उन्होंने कहा कि छात्रा ने शोर मचाया और वाहन के रुकने के बाद किसी तरह भागी. उन्होंने बताया कि कॉलेज पहुंचने पर किशोरी ने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती सुनाई जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. परिहार ने कहा कि कल्याण पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.
इस बीच, बीजेपी के सतना जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि घटना सामने आने के बाद पार्टी के सोहावल मंडल अध्यक्ष कल्याण को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश के सेंधवा में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से दिन में अंधेरा छाया गया. करीब 20 मिनट तक हुई भारी बारिश की वजह से अचानक मौसम का मिजाज भी बदल गया है. बादल और बारिश की वजह से दिनभर अंधेरा छाया रहा. वहीं, पलसूद में दोपहर ढाई बजे से बादल की गर्जना और तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश के दौरान लगातार बिजली कड़कने की आवाज आती रही. बारिश के बाद इलाके में ठंडी हवा के साथ ठिठुरन बढ़ गई है.
छत्तीसगढ़ के कोरबा के कलेक्टोरेट परिसर में भारतीय संविधान दिवस मनाया गया. इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर अवध सिंह राणा ने संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. साथ ही कलेक्टर कार्यालय के उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने संविधान की उद्देशिका का पाठन किया. सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने संविधान की मूल भावना के अनुरूप जनहित में काम करने का संकल्प भी लिया.
जबलपुर में बेलगाम कार ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस टक्कर में 7 लोग घायल हो गए हैं. वहीं दो की हालत बेहद गंभीर हैं. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुरैना में लग्जरी वाहन से हुई दुर्घटना में पति के बाद पत्नी की भी मौत हो गई. बीती रात खुमानीपुरा निवासी मुकेश अपनी पत्नी के साथ खेत से घर लौट रहे थे, इसी दौरान एक लग्जरी वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. वहीं इलाज के लिए जाते समय पत्नी की भी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
रायपुर के तेलीबांधा तालाब में एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने के बाद तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बता दें कि युवती की पहचान रायपुर के एम्स अस्पताल में काम करने वाली नर्सिंग स्टाफ के रूप में हुई है.
बलरामपुर में दुष्कर्म के मामले में माइक्रोफाइनेंस कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी राजपुर पुलिस ने जशपुर से किया है. माइक्रोफाइनेंस कर्मचारी ऑफिस के बहाने बुलाकर युवती से दुष्कर्म किया था. इतना ही नहीं आरोपी युवकी को लोन देकर उसके घर भी जाया करता था. ये घटना राजपुर के कुड़मी जंगल में 27 जुलाई को हुई थी.
ग्वालियर में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. दरअसल, आरोपी महिला के घर मे घुस गया और महिला के इकलौते बेटे को मौत के घाट उतारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गया.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल BJP और कांग्रेस (Congress) अब मतदान के बाद मतगणना की तैयारियों को लेकर एक्टिव हो गए हैं. दोनों ही दल अपने प्रत्याशियों और उनके काउंटिंग एजेंट को ट्रेनिंग दे रहे हैं. मतगणना के दिन काउंटिंग एजेंट प्रत्याशियों के साथ काउंटिंग स्थल पर तैनात रहेंगे. कांग्रेस (Congress)जहां अपने प्रत्याशियों को चुनाव आयोग (Election Commission) की गाइडलाइन के मुताबिक ट्रेनिंग देगी, तो वहीं बीजेपी अपने एजेटों को तैयार करने की तैयारी कर रही है.
Maihar News: मैहर (Maihar) जिले के अमरपाटन (Amarpatan) थाना क्षेत्र के सोनौरा में 22 नवंबर को हुए सुसाइड केस में शनिवार को उस वक्त नया मोड आ गया जब युवक की आत्महत्या से पहले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी और साली पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. वहीं इस मामले में अमरपाटन थाना पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए 25 नवंबर को वोटिंग खत्म हो गई है. प्रदेश में इस बार करीब 74.96 फीसदी वोटिंग हुई. हालांकि फाइनल आंकड़ा चुनाव आयोग आज जारी करेगा. चुनाव आयोग ने बताया कि फॉर्म 17ए की जांच के बाद रविवार 26 नवंबर तक ही अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे. आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे तक आखिरी रिपोर्ट आने तक मतदान का अंतरिम मत प्रतिशत 74.96 रहा. पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया था कि अंतिम मत प्रतिशत सारे आंकड़े मिल जाने के बाद ही जारी किये जाएंगे.