MP Chhattisgarh News Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वह सतना जिले के चित्रकूट में ‘श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट' में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई.
फिलहाल पीएम मोदी चित्रकूट पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने रघुबीर मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 'पीएम मोदी श्री राम संस्कृत महाविद्यालय का दौरा करेंगे, स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और जानकीकुंड चिकित्सालय के नए खंड का उद्घाटन करेंगे.'
प्रधानमंत्री स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल के शताब्दी जन्म वर्ष समारोह के अवसर पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की स्थापना 1968 में परम पूज्य रणछोड़दासजी महाराज ने की थी. अरविंद भाई मफतलाल रणछोड़दासजी महाराज से प्रेरित थे और उन्होंने ट्रस्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. श्री अरविंद भाई मफतलाल स्वतंत्रता के बाद के भारत के अग्रणी उद्यमियों में से एक थे, जिन्होंने देश की विकास गाथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पीएमओ ने कहा कि चित्रकूट की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री तुलसी पीठ भी जाएंगे.
पीएमओ के अनुसार, दोपहर करीब सवा तीन बजे प्रधानमंत्री कांच मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. वह तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद लेंगे और एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, जहां वह तीन पुस्तकों - 'अष्टाध्यायी भाष्य', 'रामानंदाचार्य चरितम' और 'भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्रलीला' का विमोचन करेंगे.
तुलसी पीठ चित्रकूट मध्य प्रदेश में एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्था है. इसकी स्थापना जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने 1987 में की थी. तुलसी पीठ हिंदू धार्मिक साहित्य के प्रमुख प्रकाशकों में से एक है. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
शाहपुर: आज शाहपुर आएंगे कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ शुक्रवार को शाहपुर में घोड़ाडोंगरी से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा ने बताया शुक्रवार को 11 बजे कमलनाथ शाहपुर के हाटबाजार में आमसभा को संबोधित कर जिले में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के मैदान में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी पूरी तैयारियों के साथ उतर रही है. सपा ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी की. इसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. सपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की विधानसभा सीट बुधनी से मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) को मैदान में उतारा है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां से प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे कांग्रेस नेता बंटी पटेल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए करते हुए शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया. ऐसे में यहां सियासी पारा तेजी से ऊपर चढ़ गया है. टिकट बंटवारे के बाद से ही कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में बड़ी संख्या में नेता बगावत पर उतर आए हैं जिनमें से कई निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी घोषणा कर चुके हैं.
ग्वालियर (Gwalior) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बूथ सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा को अपने हाथों से समोसा खिलाया और उनका हाल-चाल लिया. सिंधिया के इस अंदाज को भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) और लोगों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है.
केंद्रीय कृषि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने शुक्रवार 27 अक्टूबर को मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट (Dimani Assembly Seat) से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के कई नेताओं के साथ-साथ उनकी बेटी भी मौजूद रही. मध्य प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नरेंद्र सिंह तोमर के सामने कांग्रेस ने रवींद्र सिंह तोमर को मैदान में उतारा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. शुक्रवार को वह चित्रकूट पहुंचे जहां उन्होंने श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और रघुवीर मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री एक विशेष हेलीकॉप्टर से खजुराहो से चित्रकूट पहुंचे. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे. आगामी 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
Sagar News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) और बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बुंदेलखंड (Bundelkhand) की 26 सीटों पर बीजेपी (BJP) ने 60 साल से ज्यादा उम्र के 10 प्रत्याशियों को टिकट दिया है,तो वहीं कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों को अपना उम्मीदवार बनाया है. अगर बात करें 50 प्लस उम्र की तो..कांग्रेस (Congress) ने 9 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी (BJP) ने 7 प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं. बुंदेलखंड (Bundelkhand) में बीजेपी (BJP) ने सबसे उम्र वाले प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. वहीं, दमोह (Damoh) विधानसभा से जयंत मलैया (Jayant Malaiya) को टिकट दिया है, जो 76 साल के हैं. वहीं कांग्रेस ने निवाड़ी (Niwari) से सबसे युवा चेहरा अमित राय (Amit Rai) को मैदान में उतारा है, जो 27 साल के हैं
Bigg Boss 17 Boring Contestants: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 को शुरू हुए दो हफ्ते हो गए हैं. इस बार मेकर्स ने शो को थोड़ा अलग बनाने के लिए कई सारी नई चीजें करने की कोशिश की हैं. बिग बॉस 17 में कपल वर्सेस सिंगल्स की गेम चल रही है और इस थीम को मजेदार बनाने के लिए दो हिट कपल की एंट्री हुई है. बिग बॉस में इस बार ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट और अंकिता लोखंडे-विक्की जैन कपल कंटेस्टेंट बनकर आए हैं. इनके अलावा भी कई हिट स्टार्स शो में नजर आ रहे हैं. इसके बावजूद शो को धमाकेदार टीआरपी नहीं मिल पा रही है. बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट्स फेल साबित हो रहे हैं.आइए आपको उनके नाम बताते हैं.
इंदौर (Indore) में एक निगम ठेकेदार के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तोड़फोड़ की और डीवीआर भी साथ ले गए.