Madhya Pradesh-Chhattisgarh Breaking News Live: मध्य प्रदेश (MP) और छत्तीसगढ़ (CG) से हर दिन कई खबरें सामने आती है, जो चर्चा का विषय बन जाती हैं. दोनों राज्यों से जुड़ी खबरें आप यहीं पढ़ सकते हैं. मौसम की बात करें तो मध्य प्रदेश में 1 फरवरी से बारिश की संभावना है. वहीं, छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगर आप ही एक ही क्लिक कर पर एमपी और छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ना चाहते हैं तो इसी लिंक से जान सकते हैं.
मौसम का अपडेट (Madhya Pradesh Weather Forecast Update)
मध्य प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने 31 जनवरी से बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे एक बार फिर तापमान गिरने की संभावना है और ठंड लौट सकती है. एमपी के कई जिलों में शुक्रवार सुबह कोहरा छाया रहा. मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 31 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने जा रहा है. इसके असर से 1 फरवरी 2026 को बादल छाने के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है.
Elephants Damages House in Jashpur: जशपुर में हाथियों ने मचाया उत्पात
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दो हाथियों (Elephants Wreaked Havoc) ने शुक्रवार-गुरुवार रात जमकर उत्पात मचाया है. पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के वनगांव में हाथियों ने घरों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. उन्होंने 4 मकानों की दीवारें गिरा दीं. घर में रखे अनाज को भी चट कर गए. हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
Delivery Boy Molest Minor Girl Student: डिलिवरी बॉय ने नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़
मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले में ब्लिंकिट कंपनी के एक डिलिवरी बॉय पर नाबालिग छात्रा (16) के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की पहचान अदनान खान के रूप में हुई है. मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र का है. पीड़िता 11वीं में पढ़ाई करती है. पिता के गुजरने के बाद वह अपनी मां और भाई के साथ रहती है और घर पर किराना की दुकान है, जिसे परिवार चलाता है. बुधवार रात साढ़े 12 बजे वह दुकान पर अकेली थी, फिर अदनान उसके पास और सिगरेट के पैसे देने के बहाने किशोरी का हाथ पकड़कर पर्ची थमा दी. जिस पर नाम और नंबर लिखा हुआ था.
Missing Minor Girl Found Dead in Well: 4 दिन से लापता नाबालिग का शव मिला
ग्वालियर के भितरवार इलाके में चार दिन से लापता नाबालिग लड़की (Gwalior Girl Missing) का शव शुक्रवार को गांव के एक कुएं में मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया. मृतका की पहचान सविता पुत्री कदम कुशवाहा (16) के रूप में हुई है, जो कि 25 जनवरी की रात से लापता थी. खाना खाने के बाद वह अपने दादा-दादी के पास सोने गई थी, लेकिन सुबह परिवार के सदस्यों के उठने पर वह घर में नहीं मिली. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
Name Cut by SIR Process: सरगुजा में SIR के जरिए नाम काटने का आरोप
सरगुजा जिले में चल रहे एसआईआर की प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले के लुण्ड्रा और अंबिकापुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों के नाम से फर्जी फॉर्म-7 भर कर नाम काटने का षड्यंत्र चल रहा है. इसे लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं. मामला सामने आने के बाद जहां एक ओर कुछ ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करने कार्यालय पहुंचे. वहीं, लुण्ड्रा विधानसभा के ग्राम पंचायत बकना ने एक बैठक बुलाकर मामले की जांच की मांग की है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद अब मामले की जांच जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.
CM Vishnu Deo Sai Attent Naxalites Wedding: नक्सलियों की शादी में शामिल होंगे CM साय
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जिसे इलाके को कभी 'अबूझ पहेली' कहा जाता था, आज वहां विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अबूझमाड़ का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले नारायणपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे, जहां वे बस्तर पण्डुम, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, मुख्यमंत्री बस सेवा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले में 347 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात देने के साथ ही अबूझमाड़ (Abhujhmad) के बच्चों के साथ क्लासरूम में चर्चा और पद्मश्री पंडी राम मंडावी द्वारा निर्मित अबूझमाड़िया सामाज की पहचान घोटुल में पण्डी राम मंडावी के साथ भोजन करेंगे.
AI Program Rising in Govt Offices: सरकारी दफ्तरों में तेजी से बढ़ता AI
सीहोर जिले में सरकारी विभागों में भी एआई (AI) की धमक बढ़ रही है. सरकारी कार्यालयों में समय की बचत और कार्य की उत्पादता बढाने ओर पारदर्शिता बढ़ाने की मंशा से अधिकारी-कर्मचारियों को एआई टूल्स ट्रेनिंग दी जा रही है. ई गवर्नेंस विभाग यह प्रशिक्षण प्रोग्राम चल रहा है. एआई ट्रेनर शासकीय विभागों में कार्यरत अफसर, बाबू और कर्मचारियों को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंसी के संबंध में जानकरी दे रहे हैं. डिजिटल इंडिया की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
Gogo Paper Ban in Raipur: रायपुर कमिश्नरेट में गोगो पेपर में पूरी तरह से बैन
रायपुर कमिश्नरेट (Raipur Commissionerate) क्षेत्र में गोगो पेपर पर बैन लग गया है. कमिश्नर संजीव शुक्ला (Commissioner Sanjeev Shukla) ने न्यायिक अधिकार के तहत 29 जनवरी की देर रात पहला आदेश जारी किया है. यह फैसला सूखे नशे के इस्तेमाल पर रोक लगाने में बड़ा कदम माना जा रहा है. अब रायपुर कमिश्नरेट में स्मोकिंग कोन (गोगो पेपर), रोलिंग पेपर (Rolling Paper) और परफेक्ट रोल पूरी तरह से प्रतिबंधित हो गया है. बता दें कि इन पेपर का इस्तेमाल चरस और गांजा (Ganja) के सेवन में होता था. पुलिस कमिश्नर को मिले न्यायिक अधिकार के तहत यह फैसला लिया गया है. पहले इस तरह के फैसले लेने का अधिकार कलेक्टर के पास था.
Mahtari Vandan Yojana Installment Released: महतारी वंदन योजना की आज जारी होगी 24वीं किस्त
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) आज (30 जनवरी) महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त जारी करेंगे. राज्य की 68.47 लाख महिलाओं को 641 करोड़ रुपये का सीधा लाभ पहुंचेगा. सीएम साय नारायणपुर (CM Sai in Narayanpur) जिले में आयोजित कार्यक्रम में योजना की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे. महतारी वंदन योजना के दो साल पूरे हो चुके हैं और अब तक 15,595 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Mini Kerala Located in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बसे इस मिनी केरल की अनोखी कहानी
मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले में एक बहुत ही खूबसूरत गांव बसा है. इसका नाम ईंटखेड़ी (Iintkhedi) है, लेकिन इसे मिनी केरल (Mini Kerala) भी कहा जाता है. इसकी प्राकृतिक खूबसूरती देखते ही बनती है. इस गांव में अगर जाएंगे तो आपको केरल राज्य के किसी छोटे गांव जैसा महसूस होगा. यहां के हरे-भरे पेड़, पक्की सड़कें, फलदार बगीचे और शांत वातावरण किसी का भी मन मोह लेते हैं. इस मिनी केरल के बारे में जानने के पढ़ें यह खबर- मध्य प्रदेश में बसे मिनी केरल को बसाने की 1955 में शुरू हुई थी कहानी
Indore Software Consultant Scammed: सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के साथ ठगी
मध्य प्रदेश के इंदौर में साइबर ठगों (Cyber Fraud) ने एक सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के साथ बड़ी ठगी की है. जालसाजों ने निवेश कराकर ज्यादा मुनाफा कमाने लालच दिखा भंवरकुआ के सचिन बंसल को झांसे में ले लिया और उनसे 93 लाख रुपये ठग लिए.
Retired Deputy Collector Arrest for Conversion: धर्मांतरण कराने के आरोप में रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Ambikapur) के गांधी नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का नाम ओमेगा टोप्पो (66) वर्ष बताया जा रहा है. ओमेगा टोप्पो पर आरोप है वह पिछले दिनों 25 जनवरी 2026 को अपने निवास नमनाकल मोहल्ले में ईसाई धर्म का चंगाई घर्म सभा का आयोजन किया था. जिसमें कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन (Conversion) किया जा रहा था. यहां पढ़ें पूरी खबर
Chhattisgarh Naxal Encounter: मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को मुठभेड़ (Encounter) में मारे गए दो नक्सलियों (Naxalites Killed in Bijapur Encounter) की पहचान हो गई है. ढेर हुए नक्सली एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) प्रदीप उर्फ जोगा और भीमा वेको हैं. दोनों के शव छत्तीसगढ़ के दक्षिण बीजापुर के कवरगट्टा क्षेत्र में मुठभेड़ स्थल से बरामद हुए थे. बता दें कि जोगा पर 5 लाख और भीमा पर 2 लाख रुपये का इनाम था.