Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मुख्यमंत्री निवास छोड़ने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में कहा है कि मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है. आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे.
आपकी सेवा में नहीं छोड़ूंगा कोई कसर
उन्होंने पोस्ट के माध्यम से कहा कि यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा. मैं आपको वचन देता हूं कि जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिए. मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस छोड़ने के पहले परिवार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, इस दौरान सीएम हाउस में पदस्थ सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें विदाई भी दी. मध्य प्रदेश में कैबिनेट के गठन के बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी.
2005 में अलॉट हुआ था बंगला, जिसमें अब रहेंगे
सोमवार को शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास छोड़ दिया. इस दौरान उनका स्टॉफ भी काफी भावुक हो गया था. शिवराज जिस बंगले में शिफ्ट हो रहे हैं उसे भी लगभग तैयार करा लिया गया है. ये बंगला उन्हें साल 2005 में सांसद रहते हुए अलॉट हुआ था. वे यहां कुछ वक्त ही रह पाए थे क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया था. जिसके बाद वे श्यामला हिल्स पर स्थित मौजूद CM हाउस में शिफ्ट हो गए थे.