विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2025

MP News: पहले पूरे परिवार को पिलाया नशीला पदार्थ, फिर नकदी और जेवरात लेकर फुर्र हो गई लुटेरी दुल्हन

Looteri Dulhan Latest Case: दुल्हन घर से भागने के साथ ही सोने-चांदी जेवर भी गायब थे. साथ ही घर में रखी 40 हज़ार रुपये की नकदी भी गायब मिली. इसके बाद फरियादी अपनी ससुराल गया, तो वहां कोई नहीं मिला . आसपास के लोगों ने बताया कि सभी 6 लोग मिलकर ऐसी ही शादी करवा कर लोगों ठगने का काम करते हैं. गांव के लोगों ने बताया कि रागनी पहले भी ऐसा कर चुकी हैं.

MP News: पहले पूरे परिवार को पिलाया नशीला पदार्थ, फिर नकदी और जेवरात लेकर फुर्र हो गई लुटेरी दुल्हन

Looteri Dulhan Gang News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के हरपालपुर (Harpalpur) में लुटेरी दुल्हन की लूट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि इस लुटेरी दुल्हन ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाया और शादी के 14 दिन बाद नगदी और जेवर लेकर भाग निकली.

छतरपुर जिले के हरपालपुर में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. नगर के वार्ड 11 राजा कॉलोनी निवासी एक युवक ने पुलिस से लुटेरी दुल्हन की शिकायत दी. युवक ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि शादी के 14 दिन बाद नई नवेली दुल्हन नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई.

ऐसे झांसे में लेकर कराई गई शादी

दरअसल, नगर वार्ड 11 राजा कॉलोनी निवासी हरनारायण मिश्रा  के पुत्र संदीप मिश्रा ने थाना पुलिस को शिकायत की है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि दस जनवरी को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के निवासी थाना गोहांड निवासी सूरजपाल ब्राह्मण और लल्लू ब्राह्मण दोनों पिता-पुत्र एक अन्य साथी महोबकंठ जिला निवासी पट्टेदार पाठक  के पुत्र भगवत पाठक और उनके अन्य साथी सुरेश रावत और टीकमगढ़  जिले के धवारी थाना जतारा निवासी लड़की की मां शीला बाई उसके घर आए. संदीप मिश्रा ने पिता से कहा कि लड़की पढ़ी लिखी है, आप लोग अपने पुत्र का विवाह इस लड़की से करा दें. लड़की का नाम रागिनी बताया. उन्होंने बताया कि रागनी के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है,जिस के बाद मेरे पिता इन लोगों की बातों में आकर शादी का खर्चा देकर शादी के लिए तैयार हो गए. इस के बाद 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश के राठ के श्यामला देवी मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से संदीप और रागिनी की शादी हुई.

ऐसे फरार हुई लुटेरी दुल्हन

शादी के बाद दुल्हन ने घर पहुंच कर अजीबोगरीब व्यवहार किया. शादी के 14वें दिनों बाद 5 फरवरी को दुल्हन ने रात के समय खाने में नशीला पदार्थ मिला कर पूरे परिवार को खाना खिला दिया, जिसकी वजह से पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया. अगले दिन सुबह 7 बजे के लगभग संदीप और उसका परिवार उठा, तो देखा कि दुल्हन गायब थी. इसके बाद जब चेक किया तो घर की दूसरी मंजिल से साड़ी लटकती हुई मिली, ऐसी आशंका है कि इसीके सहारे वह दूसरी मंजिल से उतर कर भाग गई होगी.

नकदी और जेवरात लेकर हुई फरार

दुल्हन घर से भागने के साथ ही सोने-चांदी जेवर भी गायब थे. साथ ही घर में रखी 40 हज़ार रुपये की नकदी भी गायब मिली. इसके बाद फरियादी अपनी ससुराल गया, तो वहां कोई नहीं मिला . आसपास के लोगों ने बताया कि सभी 6 लोग मिलकर ऐसी ही शादी करवा कर लोगों ठगने का काम करते हैं. गांव के लोगों ने बताया कि रागनी पहले भी ऐसा कर चुकी हैं. इस मामले में पीड़ित दूल्हा संदीप मिश्रा ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उस की रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई की जाए. हालांकि, घटना के 9 दिन बीतने के बाद अभी तक थाना पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं है. पीड़ित फरियादी मामले में कार्यवाही के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है.

यह भी पढ़ेंः पांच सरकारी कर्मचारियों ने रिटायरमेंट के बाद विभाग से हड़प लिए 7 करोड़ रुपये, इस तरीके से किया खेला

वहीं, इस पूरे मामले में थाना टीआई पुष्पक शर्मा का कहना कि संदीप मिश्रा नामक युवक ने शिकायती  आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने बताया कि है शादी के 14 दिन बाद दुल्हन घर से कुछ रुपये और जेवरात लेकर भाग गई है. थाना पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं, जो तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Khajrana Ganesh Mandir: 1 करोड़ 21 लाख रुपये और ब्रांडेड वॉच... खजराना गणेश मंदिर का खुला खजाना!
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close