विज्ञापन

Water Crisis : जब नहीं बुझी प्यास तो ग्रामीणों ने आवेदनों से बनाई 5 मीटर लंबी पूंछ, भोपाल में किया प्रदर्शन

Water Crisis In Bishankhedi Village : पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. लेकिन जब कुछ नहीं हुआ, तो ग्रामीणों ने दिए गए आवेदनों से पांच मीटर की एक लंबी पूंछ बना ली. उसे शरीर में लगाकर भोपाल पहुंच गए. विरोध प्रदर्शन किया. इसका वीडियो भी आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Water Crisis : जब नहीं बुझी प्यास तो ग्रामीणों ने आवेदनों से बनाई 5 मीटर लंबी पूंछ, भोपाल में किया प्रदर्शन

Demonstration In Divisional Commissioner Offices Bhopal : सीहोर के बिशनखेड़ी गांव के जल संकट का मामला अब राजधानी भोपाल पहुंच चुका है. दरअसल, गांव में व्याप्त जल संकट को लेकर ग्रामीणों ने कई जगह फरियाद की थी. आवेदन और ज्ञापन सौंपा था. लेकिन ये सब करने के बाद भी प्यास नहीं बुझी. कोई कार्रवाई नहीं हुई. समस्या अभी-भी जस की तस बनी हुई है. वहीं, इस मुद्दे को बीते दिन ग्रामीणों ने भोपाल में एक बेहद ही गांधीवादी तरीके से रखा. ये तरीका देखकर सबके-सब कुछ देर के लिए हैरान हो गए. ग्रामीणों ने जल संकट को लेकर अब तक दिए गए आवेदनों से एक पांच मीटर की लंबी पूंछ बनाई. और एक आवेदक अपने शरीर में पूंछ लगाए हुए जमीन पर लेटते हए आगे बढ़ा. धीरे-धीरे भोपाल स्थित संभागीय कमिश्नर कार्यालय पहुंच गया. यहां ग्रामीणों ने गांव के जल संकट को लेकर समूह में ज्ञापन सौंपा.

तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ग्रामीण जल संकट को लेकर दिए गए सभी आवेदनों से एक लंबी पूंछ बनाई है. उसे अपने शरीर में लगाए हुए है. भोपाल स्थित संभागीय कार्यालय के दरवाजे पर लेटते हुए अधिकारियों के पास अंदर जा रहा है. अन्य ग्रामीण भी साथ में मौजूद हैं.

भोपाल से महज 60 KM दूर है गांव 

ग्रामीणों ने आवेदनों की पूंछ बनाकर रेंगते हुए संभागायुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन भी किया है. इस ये मुद्दा तूल न पकड़े, तो तुरंत अधिकारियों ने संज्ञान लिया. राजधानी से 60 किलोमीटर दूर सीहोर के बिशनखेड़ी गांव में जल संकट को दूर करने के लिए निर्देश दिया गया. ग्रामीणों ने ये आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले को लेकर कई जगह संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, पर किसी ने कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब देखना होगा कि जल संकट कब तक दूर होता है या नहीं...?

ये भी पढ़ें- CBI अधिकारी होने का धौंस दिखा कर की थी करोड़ों की वसूली, अब 'साहब' की हो गई ऐसी हालत

ये भी पढ़ें- सीहोर में एक माह में आगजनी की 430 घटनाओं से अन्नदाता हुए कंगाल, करोड़ों की फसलों को एक चिंगारी ने कर दिया खाक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close