Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश के रायसेन में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की चुनावी सभा में पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा ने थानेदार को धमकी देने का मामला सामने आया है. यहां थाना प्रभारी ने रात 10 बजने का हवाला देते हुए सभा खत्म करने को कहा था. इसका वीडियो भी NDTV को मिला है. जिसमें पूर्व मंत्री थाना प्रभारी को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं.
ऐसे शुरु हुआ विवाद
दरअसल 7 मई को विदिशा लोकसभा सीट (Loksabha Seat Vidisha) के लिए चुनाव होगा. इसके लिए पूर्व सीएम और विदिशा सीट के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं. वे रायसेन में भी प्रचार करने के लिए गए हुए थे. यहां मंच से लोगों को सम्बोधित कर रहे थे कि थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने 10 बजे चुनाव प्रचार बंद करने को कह दिया. इस बात को सुन मंच पर शिवराज के पीछे खड़े पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटवा भड़क गए. थाना प्रभारी को धमकी देते हुए कहा कि ऐसी जगह फिकवाऊंगा, समझ आ जाएगा. NDTV को इसका एक वीडियो भी मिला है. जिसमें वे थाना प्रभारी पर भड़कते हुए नज़र आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें MI Vs KKR : वानखेड़े स्टेडियम में आज मुंबई और कोलकाता के बीच होगी भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
विवादों से पहले भी रहा है नाता
बता दें कि पूर्व मंत्री सुरेंद्र पर पहले भी धमकी देने के आरोप लगे हैं. औबेदुल्लागंज के एक भाजपा कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत भी पुलिस थाना में की थी. इसे लेकर काफी बवाल हुआ था. अब फिर से लोकसभा चुनाव के बीच सुरेंद्र पटवा ने थानेदार को धमकी दी है.
ये भी पढ़ें UP की दो हॉट सीटों पर सस्पेंस खत्म, रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा लड़ेंगे चुनाव