विज्ञापन

भोपाल में रिटायर्ड चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

भोपाल और नर्मदापुरम में रिटायर्ड चीफ इंजीनियर जी.पी. मेहरा के ठिकानों पर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति, सोना-चांदी, लग्जरी कारें और कई प्रॉपर्टी दस्तावेज मिले हैं। जांच टीम को चार ठिकानों से नकदी, एफडी और कृषि संपत्ति भी मिली है।

भोपाल में रिटायर्ड चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

मध्‍य प्रदेश में र‍िटायर्ड चीफ इंजीनियर जी.पी. मेहरा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में भोपाल और नर्मदापुरम जिले के चार ठिकानों पर एकसाथ छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान करोड़ों रुपये की संपत्ति, नगद रकम, सोना-चांदी, लग्जरी कारें और कृषि संसाधन बरामद किए गए।

क्‍या-क्‍या सामान म‍िला?

लोकायुक्त की कार्रवाई में अब तक 36.04 लाख रुपये नकद, करीब 3.05 करोड़ रुपये की कीमत का 2 किलो 649 ग्राम सोना और 5.93 लाख रुपये की 5,523 ग्राम चांदी मिली है। साथ ही, जांच टीम को 17 टन शहद, छह ट्रैक्टर, 32 निर्माणाधीन कॉटेज, सात तैयार कॉटेज, गौशाला, तालाब और मछली पालन केंद्र भी मिले हैं।

फैक्ट्री में रोहित मेहरा और कैलाश नायक की पार्टनरशिप

पहला ठिकाना मणीपुरम कॉलोनी, बिट्ठल मार्केट, भोपाल में मिला, जहां से 8.79 लाख रुपये नकद, 50 लाख रुपये के जेवर और 56 लाख रुपये की एफडी बरामद हुई। दूसरा ठिकाना ओपल रेजेंसी, दाना पानी क्षेत्र का था, जहां से 26 लाख रुपये कैश, 2.6 किलो सोना और 5.5 किलो चांदी मिली। तीसरा ठिकाना गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित के.टी. इंडस्ट्रीज फैक्ट्री था, जहां उपकरण, कच्चा माल और 1.25 लाख रुपये मिले। इस फैक्ट्री में रोहित मेहरा और कैलाश नायक की पार्टनरशिप सामने आई।

चौथा ठिकाना नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तहसील के ग्राम सैनी में था, जहां बड़ी मात्रा में कृषि संपत्ति और कॉटेज निर्माण कार्य मिले। मेहरा परिवार के नाम पर फोर्ड एंडेवर, स्कोडा स्लाविया, किया सोनेट और मारुति सियाज जैसी चार लग्जरी कारें मिली हैं। एफडी, शेयर, इंश्योरेंस और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच अभी जारी है। कार्रवाई में लोकायुक्त के चार डीएसपी रैंक अधिकारी शामिल थे। 

यह भी पढ़ें- IIIT में 36 छात्राओं के AI डर्टी फोटो-Video बनाने वाला पकड़ा गया, जान‍िए कौन है वो शख्‍स?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close