Maihar News: रिश्वत की रकम के साथ धूप सेंक रहे थे साहब! लोकायुक्त की टीम ने बोल दिया धावा

Raid in Maihar: मैहर में पिछले 4 दिनों में लोकायुक्त पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इस बार शिकायतकर्ता शिवेंद्र सिंह ने जैसे ही घूंस के रुपए सीएमओ को दिए, ताक में बैठी लोकायुक्त पुलिस ने सीएमओ को पकड़ लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Lokayukta Raid in Maihar: मां शारदा की नगरी मैहर का नाम भ्रष्ट अधिकारियों के चलते बदनाम हो रहा है. तीन दिन के अंदर लोकायुक्त रीवा (Lokayukta Rewa) की टीम ने तीसरी बार मैहर जिले में दस्तक दी और नगर पालिका (Nagar Palika) के सीएमओ (CMO) लालजी ताम्रकार को रिश्वत की रकम के साथ दबोच लिया. लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही उस वक्त की जब सीएमओ लालजी ताम्रकार रिश्वत के 20 हजार रुपये लेकर अपने आवास में धूप सेंक रहे थे. रंगे हाथ पकड़े गए सीएमओ को लेकर टीम इसके बाद नगर पालिका कार्यालय (Nagar Nigam Office) पहुंची जहां पर जांच पड़ताल की गई और फिर रेस्ट हाउस ले जाकर पूरी कार्यवाही की गई.

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा लोकायुक्त की टीम निरीक्षक जियाउलहक के नेतृत्व में सुबह-सुबह सीएमओ निवास मैहर पहुंची. जहां पर लालजी ताम्रकार ठेकेदार शिवेंद्र सिंह से 20 हजार रूपये लेकर बैठे थे, इससे पहले कि वह रिश्वत की रकम तिजोरी पर रखने पहुंचते, तभी लोकायुक्त टीम वहां पहुंच गई और पड़कर नगर पालिका कार्यालय ले गई.

Advertisement
लोकायुक्त टीम के मुताबिक सीएमओ के द्वारा ठेकेदार शिवेंद्र सिंह से लोहे और सरिया के एक साल से बकाया बिलों के भुगतान करने के एवज में 30 हजार रुपयों की रिश्वत मांगी जा रही थी.

पहली किस्त के तौर पर 10 हजार रुपये सीएमओ ने ले लिए थे. इसी बात से नाराज होकर ठेकेदार ने पिछले दिनों शिकायत की थी. शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया और उसमें सीएमओ लालजी ताम्रकार फंस गए.

Advertisement

मैहर जिले में हड़कंप

रीवा लोकायुक्त की टीम लगातार मैहर जिले में नजर बनाए हुए है. यहां तीन दिन के अंदर तीसरी कार्रवाई करते हुए सीएमओ को दबोचा. इससे पहले एक आर आई और बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को भी रिश्वत के साथ टीम पड़ चुकी है. लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्यवाहियों के बाद मैहर के भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या मां शारदा की नगरी मैहर में सबसे भ्रष्टाचारियों की पोस्टिंग की गई है.

Advertisement

निर्माण ठेकेदार ने की शिकायत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवेंद्र सिंह परिहार निवासी उचेहरा निर्माण सामग्री सप्लाई का काम करता है. इसी सामग्री की सप्लाई एक साल पहले उसने नगर पालिका मैहर को की थी. जिसके बिलों का भुगतान करने के लिए सीएमओ के द्वारा 10% कमीशन की मांग की जा रही थी. इसी के चलते वह परेशान था और अपनी शिकायत लेकर लोकायुक्त के प्रभारी एसपी प्रवीण सिंह के पास पहुंच गया. जिन्होंने शिकायत का सत्यापन करने के बाद टीम भेज कर ट्रैप की कार्रवाई कर दी. सीएमओ के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर अब मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Bhopal: जंगल में लावारिस हालत में मिली गाड़ी, 15 करोड़ कैश बरामद; 55 किलो सोना भी मिला

यह भी पढ़ें : MP बनेगा मेडिकल और वेलनेस टूरिज्म का केंद्र, इंटरनेशनल डेलीगेट्स के साथ हुई ये बात

यह भी पढ़ें : Van Mela Bhopal: ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के प्रति बढ़ा लोगों का आकर्षण, औषधियों की बिक्री ₹20 लाख के पार

यह भी पढ़ें : CG News: मंडी शुल्क से मुक्ति... साय सरकार का बड़ा फैसला, यहां मिलेगी पूरी छूट, अन्नदाताओं को हाेगा लाभ

Topics mentioned in this article