Lok Sabha Chunav in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Election 2024) के तीन चरणों की वोटिंग (1st, 2nd and 3rd Phase Voting) हो चुकी है. वहीं अब चौथे व आखिरी चरण की वोटिंग होना बाकी है. पहले (1st Phase of Lok Sabha Elections 2024) और दूसरे चरण (2nd Phase of Lok Sabha Elections 2024) में जिस तरीके से मतदान प्रतिशत (Elections 2024 voter turnout) आया था उससे चुनाव अधिकारी परेशान थें लेकिन तीसरे चरण की वोटिंग (3rd Phase of Lok Sabha Elections 2024) में वोटर्स में उत्साह देखने को मिला. चौथे चरण में मतदान (4th Phase Voting) वाले लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में 7 मई से “चलें बूथ की ओर'' अभियान प्रारंभ हो गया है. “चलें बूथ की ओर'' अभियान की व्यापक स्तर पर मॉनीटरिंग की जायेगी.इस अभियान के दौरान होने वाली गतिविधियों का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय (Chief Electoral Office Madhya Pradesh) के अधिकारियों द्वारा स्पॉट मॉनीटरिंग की जायेगी. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer Madhya Pradesh) अनुपम राजन (Anupam Rajan) ने “चलें बूथ की ओर'' अभियान की मॉनीटरिंग के लिये निर्वाचन सदन के वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों का व्यक्तिश: दायित्व सौंपा है.
चौथे चरण में MP की किन लोकसभाओं में होना है मतदान?
तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान MP में देर रात (लगभग 12 बजे तक) 9 लोकसभा क्षेत्रों का औसत मतदान 66.05% रहा. चौथे चरण में मध्य प्रदेश के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई को मतदान होना है. इन आठ लोकसभा क्षेत्रों के 18 हजार 7 मतदान केन्द्रों पर सात मई से यह अभियान चलाया जा रहा है. इसमें देवास (Dewas Lok Sabha Constituency), उज्जैन (Ujjain Lok Sabha Constituency), मंदसौर (Mandsaur Lok Sabha Constituency), रतलाम (Ratlam Lok Sabha Constituency), धार (Dhar Lok Sabha Constituency), इंदौर (Indore Lok Sabha Constituency), खरगोन (Khargone Lok Sabha Constituency), खंडवा (Khandwa Lok Sabha Constituency) लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.
अभियान के दौरान होंगी ये गतिविधियां
“चलें बूथ की ओर'' अभियान के दौरान बीएलओ (BLO) द्वारा मतदाता सूची (Voter List) का वाचन एवं मतदाता पर्ची (Voter Slip) का वितरण किया जाएगा. सेक्टर अधिकारी द्वारा मतदाता पर्ची का सत्यापन किया जाएगा. ऐसे दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता, जो मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर मतदान करेंगे, उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने के लिये मैन-टू-मैन मार्किंग की जायेगी.
चौथे चरण के 18 हजार 7 मतदान केन्द्रों पर चलेगा यह अभियान
चौथे चरण में प्रदेश के आठ लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार 13 मई को मतदान होना है. इन आठ लोकसभा क्षेत्रों के 18 हजार 7 मतदान केन्द्रों पर सात मई से यह अभियान शुरू हो गया है. इसमें देवास (SC), उज्जैन (SC), मंदसौर, रतलाम (ST), धार (ST), इंदौर, खरगौन (ST) एवं खंडवा लोकसभा संसदीय क्षेत्र शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : Rabindranath Tagore Jayanti 2024: सरल रहना कठिन है... गुरुदेव के जीवन, अनमोल वचन व प्रसिद्ध कविताएं देखिए यहां
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत.. खरगोन जनसभा में PM मोदी ने कांग्रेस को ऐसे घेरा
यह भी पढ़ें : कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में धंस चुकी है, धार में पीएम मोदी ने बताया क्यों वे 400 सीटें मांग रहे हैं