विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2024

मंडला से BJP प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने भरा नामांकन, CM यादव ने इस्तीफा नहीं देने पर की केजरीवाल की आलोचना

CM Mohan Yadav News: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा नहीं देने पर केजरीवाल की जमकर आलोचना की.

मंडला से BJP प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने भरा नामांकन, CM यादव ने इस्तीफा नहीं देने पर की केजरीवाल की आलोचना
सीएम मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नामांकन दाखिल किया.

Union Minister Faggan Singh Kulaste Filed Nomination: मध्य प्रदेश के मंडला संसदीय क्षेत्र (Mandla Lok Sabha Constituency) से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (Madhya Pradesh BJP President VD Sharma) भी मौजूद रहे. नामांकन से पहले सीएम मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा. सीएम मोहन यादव ने आबकारी नीति (Delhi Liquor Policy) से जुड़े धनशोधन मामले में एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पद छोड़ने से इनकार करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शुक्रवार को आलोचना की. 

यादव ने कहा कि केजरीवाल को इसलिए हिरासत में लिया गया क्योंकि वह कई समन के बावजूद ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर रहे थे. सीएम यादव ने कहा कि देश में लाल बहादुर शास्त्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संरक्षक लालकृष्ण आडवाणी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों का इतिहास है, जिन्होंने रेल दुर्घटना या फर्जी मामले में अपना नाम सामने आते ही इस्तीफा दे दिया. यादव ने आदिवासी बहुल मंडला जिले में एक रैली में कहा, 'कांग्रेस के साथी केजरीवाल को ईडी से नौ समन मिले. उनके मंत्री जेल में हैं और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि वह (केजरीवाल) इस्तीफा नहीं दे रहे हैं और उनका कहना है कि वह जेल से मुख्यमंत्री के तौर पर शासन करेंगे.'

शास्त्री-आडवाणी का दिया उदाहरण

यादव केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के नामांकन दाखिल करने से पहले एक जनसभा और एक रैली में भाग लेने के लिए यहां आये थे. यादव ने कहा, 'हमारे पास शास्त्री का उदाहरण है, जिन्होंने रेल दुर्घटना के तुरंत बाद नैतिक आधार पर रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. आडवाणी ने भ्रष्टाचार के एक झूठे मामले में एक डायरी के एक पन्ने पर अपना नाम 'एलके' आने पर इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने तब तक मंत्री नहीं बनने और चुनाव नहीं लड़ने की कसम खाई थी जब तक उनका नाम सभी आरोपों से मुक्त नहीं हो जाता.'

यादव ने कहा, ‘‘केजरीवाल इतनी मोटी चमड़ी वाले हैं कि वह कह रहे हैं कि वह जेल से सरकार चलाएंगे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.'

पीएम मोदी का कार्यकाल साफ-सुथरा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि केजरीवाल को बेहतर समझ होनी चाहिए और उन्हें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेदाग शासन को भी देखना चाहिए. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री होने के बावजूद मोदी पर एक भी आरोप नहीं है. यादव ने मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया, जबकि कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समुदाय के वोट की खातिर इस मुद्दे को लटकाए रखा, जिसके परिणामस्वरूप 40,000 लोगों की मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तथ्य को पचा नहीं पा रही है कि भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया है और विपक्षी दल ने 22 जनवरी को मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण भी अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'लोग भगवान राम का अनादर करने वालों को माफ नहीं करेंगे. हमें यह सुनिश्चित करने का संकल्प लेना चाहिए कि राजग (NDA) 400 सीट के आंकड़े को पार कर जाए और मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें.'

कांग्रेस प्रत्याशी को बनाया निशाना

सभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और कुलस्ते ने भी संबोधित किया. बाद में यादव और शर्मा कुलस्ते के साथ गए और केंद्रीय मंत्री ने मंडला सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कुलस्ते का मुकाबला कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम से है. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम पर भी हमला बोला. इसके साथ ही सीएम यादव ने कांग्रेस से भाजपा ज्वाइन करने वालों को भी नसीहत दी.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024: राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, कहा-पार्टी ने दिए संकेत

यह भी पढ़ें - भोजशाला परिसर पर दोपहर तक ASI ने किया सर्वे, मुस्लिम पक्ष की मौजूदगी को लेकर धार शहर काजी ने लगाया ये आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close