
Leopard Death In Barwani : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में वन्य जीवों को लेकर आए दिन चिंता वाली खबरें आ रही है. कुछ दिनों पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का मामला चर्चा में रहा है. फिर शनिवार को मैहर में पोड़ी डैम से एक मृत तेंदुए का शव बरामद हुआ. रविवार को बड़वानी (Barwani) से एक तेंदुए (Leopard) की मौत की खबर आई है.
आपसी संघर्ष की संभावना जताई जा रही

बड़वानी जिले के पानसेमल वन परिक्षेत्र में करीब 2 वर्ष की मादा तेंदुए की मौत ने फिर से सवाल खड़े कर दिए. इस मामले में वन्य प्राणियों के आपसी संघर्ष की संभावना जताई जा रही है. पानसेमल वन परिक्षेत्र में मादा तेंदुए की मौत हो गई है,जिसका पोस्टमार्टम कर निलियर में दाह संस्कार किया गया. प्राप्त जानकारी अनुसार, खेतिया वन परिक्षेत्र में जाहुर निवासी बंशीलाल ठाकुर के खेत में मादा तेंदुए का शव मिला था और वन्य प्राणी के बीच संघर्ष होने से मादा तेंदुआ गंभीर घायल होने से उसकी मौत हो गई.
मादा तेंदुए के शव को बरामद किया
वन विभाग को ग्राम के सरपंच चंदरसिंह चौहान द्वारा सूचना मिलने घटनास्थल वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया और मादा तेंदुए के शव को बरामद किया.पशु चिकित्सक डॉक्टर विजय राठौड़ सेंधवा,डॉक्टर इंदर सिंह दोहरे खेतिया,डॉक्टर शिवाजी किराड़े निवाली,और सहायक डॉक्टर की टीम ने मादा के शव का पोस्टमार्टम किया.
ये भी पढ़ें- Murder : पहले युवक को रॉड से बुरी तरह पीटा, फिर पेट्रोल डालकर शव में लगा दी आग
पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया. इस दौरान आई एस गाडरिया डीएफओ सेंधवा, राकेश लहरी उप वन मंडल अधिकारी,रेंजर पानसेमल मनोज वास्कले,डिप्टी रेंजर राजू पाटिल,डिप्टी रेंजर खेतिया कैलाश डावर सहित वन परिक्षेत्र के स्टाफ मौजूद रहे. डीएफओ ने बताया की निर्धारित नियमों के अनुसार, गठित समिति सदस्यों के समक्ष पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, एग्जाम कंट्रोलर को किया गिरफ्तार