Lawrence Bishnoi Style Firing: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लॉरेंस बिश्नोई की स्टाइल कॉपी करते हुए एक बदमाश द्वारा फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. जैकेट पहनकर अवैध हथियार लहराने वाले दोनों आरोपियों पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. वहीं वीडियो वायरल करने वाला शिवांश भार्गव सोशल मीडिया पर खुद के सरेंडर की बात भी कह रहा है, लेकिन अब तक पुलिस के सामने नहीं पहुंचा.
लॉरेंस बिश्नोई की स्टाइल में बदमाशी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शिवांश भार्गव अपने एक साथी के साथ जैकेट पहनकर फिल्मी अंदाज में फायरिंग करता दिख रहा है. दोनों ने अवैध हथियार से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिर इस वीडियो को खुद ही सोशल मीडिया पर डालकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. वीडियो देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया.
सोशल मीडिया पर सरेंडर की पोस्ट
वीडियो चर्चा में आने के बाद शिवांश ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट वायरल की, जिसमें उसने खुद के सरेंडर करने की बात कही. लेकिन यह सिर्फ पोस्ट में ही दिखाई दिया वास्तव में वह थाने पहुंचा ही नहीं. पुलिस का कहना है कि सरेंडर की बात महज दिखावा है और आरोपी गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें- यहां बिक रहे जहरीले Momos! 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी, 13 बच्चों समेत 18 अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने दर्ज की FIR
वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद बहोड़ा पुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. ग्वालियर ASP अनु वेनिवाल का कहना है कि मामला गंभीर है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने उनकी लोकेशन भी ट्रैक करना शुरू कर दी है.
पहले से दर्ज हैं कई अपराध
शिवांश भार्गव का आपराधिक रिकॉर्ड नया नहीं है. वह पहले भी फायरिंग की वारदातों में शामिल रह चुका है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अब उसे जल्द पकड़ने के लिए दबिश दे रही है, ताकि इलाके में बढ़ते भय और उसकी बदमाशी पर रोक लगाई जा सके.
ये भी पढ़ें- एमपी में थाईलैंड मागुर मछली की तस्करी, खाने वालों को हो सकती हैं कैंसर-डायबिटीज जैसी बीमारियां