ग्वालियर शहर में स्थित एक लॉ कॉलेज की महिला प्रोफेसर को उनके ही कॉलेज के छात्र ने एसिड अटैक कर चेहरा बर्बाद करने और बदनाम करने की धमकी दी है. आरोप है कि छात्र ने प्रोफेसर से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. जब महिला प्रोफेसर ने इनकार किया तो आरोपी ने तेजाब फेंकने की धमकी दे डाली. आरोपी की लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से तंग होकर भयभीत महिला प्रोफेसर ने मुरार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने सिरफिरे छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
शिकायत में महिला ने बताया है कि युवक का नाम दुष्यंत है. आरोपी अक्सर उसका रास्ता रोककर गालियां देता है और तेजाब फेंकने की धमकी देता है. यह धमकी वह एक-दो बार नहीं, बल्कि कई बार दे चुका है. दुष्यंत ने यह तक कहा कि अगर महिला ने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसका चेहरा भी तेजाब फेंककर जला देगा.
सरे राह महिला को घेरा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी लंबे समय से उसे परेशान कर रहा है. 8 दिन पहले दुष्यंत ने महिला का पीछा कर पड़ाव इलाके में उसे सरे राह रोक लिया था. वह दबाव बना रहा था कि महिला उसके साथ रिश्ता रखे. मना करने पर वह मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा, जिसके बाद डरकर वह पड़ाव के महिला थाने में घुस गई. महिला को थाने में जाता देख दुष्यंत डरकर भाग गया. अब महिला ने शनिवार को मुरार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
छात्र ने प्रोफेसर से ले लिए रुपये
पुलिस ने बताया कि मुरार क्षेत्र की निवासी महिला प्रोफेसर अपने पिता और भाई के साथ रहती है. वह शहर के एक लॉ कॉलेज में पढ़ाती हैं. उनके कॉलेज में शिवपुरी निवासी दुष्यंत सागर पढ़ता था. एक साल से प्रोफेसर उसके संपर्क में थीं. पढ़ाई को लेकर दोनों के बीच फोन और मैसेज पर बातचीत होती थी. इसी दौरान छात्र ने प्रोफेसर से 35 हजार रुपये उधार लिए थे. जब प्रोफेसर ने पैसे लौटाने को कहा तो दुष्यंत ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- ज़ीरो क्वालिटी,फुल ज़हर : कंपनी ने पेंट वाला ज़हर बच्चों की दवा में घोला,फैक्ट्री नहीं 'मौत की रसोई' थी !
मुरार थाना प्रभारी मैना पटेल ने बताया कि दुष्यंत सागर पहले उसी कॉलेज में पढ़ता था. प्रोफेसर के संपर्क में आया. फिर धमकी देकर रिश्ते बनाने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.