Madhya Pradesh Today News: मध्य प्रदेश में कई बड़ी घटनाएं हुई. 6 मार्च 2025 को कई जिलों से खबरें आई हैं. विदिशा (Vidisha) जिले में 255 हेक्टेयर फसल पर बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) किया गया है. खंडवा (Khandwa) जिले में एक पार्टी में मटन बनाने के मामले को लेकर पति ने पत्नी की जान ले ली. उधर, ग्वालियर में रील बनाने के दौरान एक छोटी सी लापरवाही के कारण एक घर में सिलेंडर विस्फोट हो गया. बालाघाट (Balaghat) जिले में एक बेटे ने अपनी मां की जान ले ली. दोनों ने बच्चे को फोन चलाने से मना किया था. उधर, एमपी हाईकोर्ट ने भिंड कलेक्टर को एक केस में फटकार लगाई है. एमपी के सबसे बड़े गौशाला में शाम के समय में आग लग गई. सतना जिले में 60 घंटे से आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी जारी है. इस दौरान एक ठेकेदार को हार्ट अटैक आया. आइए आपको इन बड़ी खबरों के बारे में संक्षिप्त में जानकारी देते हैं.
मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें-
Vidisha News: 255 हेक्टेयर फसल पर चला बुलडोजर
विदिशा जिले में गुरुवार को एक बार फिर से प्रशासन का बुलडोजर खेतों में तैयार खड़ी फसलों पर चला. इस दौरान वन विभाग, राजस्व और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से 255 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया.
Khandwa News: पार्टी के लिए मटन बनाने में देरी होने पर पति ने पत्नी की जान ले ली
खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र से एक बहुत ही खौफनाक खबर सामने आई है. दरअसल, यहां खाना बनाने के दौरान हुए विवाद में गुस्साए पति ने पत्नी की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी.
Gwalior News: रील बनाने के दौरान सिलेंडर में हुआ विस्फोट
ग्वालियर में बुधवार को गोला का मंदिर इलाके में स्थित द लिगेसी अपार्टमेंट में हुए विस्फोट से रंजना जाट और अनिल जाट 90% झुलस गए. विस्फोट इतना तेज था कि सात मंजिला कॉपलेक्स कांप गया. साथ ही, प्रथम तल पर स्थित तीन फ्लैट, दो लिफ्ट व मंदिर की पूरी खिड़की, दरवाजे व दीवारें तक टूट गई. पूरे अपार्टमेंट के सभी फ्लैटों के कांच टूट गई.
Balaghat News: इकलौते बेटे ने अपनी मां की ले ली जान
बालाघाट जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. वारासिवनी के सिकंदरा के कॉलेज टोला में इकलौते बेटे ने अपने माता-पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस घटना में मां की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल, घटना 3 मार्च की रात की है.
Bhind News: ग्वालियर हाईकोर्ट ने भिंड कलेक्टर को लगाई फटकार
भिंड में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के वेतन भुगतान के मामले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को एक बार फिर फटकार लगाई है. ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर पर गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा है कि 28 फरवरी 2025 का आदेश एक छलावे के अलावा और कुछ नहीं है.
MP की सबसे बड़ी गौशाला में भीषण आग, 10 हजार से ज्यादा गौवंश मौजूद
मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला, लाल टिपारा गौशाला में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. यहां 10 हजार से ज्यादा गोवंश मौजूद हैं. आग बुझाने का काम तेजी से जारी है. बताया जा रहा है आग टपरे की वजह से लगी है लेकिन पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आयी है.
Satna News: सतना में आयकर छापेमारी के दौरान ठेकेदार मल्होत्रा को आया हार्ट अटैक
आयकर विभाग की टीम एक्शन मोड में है. सतना में पिछले 60 घंटों से आईटी टीम कार्रवाई में जुटी हुई है. बड़ी बात ये है कि इस कार्रवाई के दौरान ठेकेदार अतुल मल्होत्रा हार्ट अटैक आ गया. मल्होत्रा को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
Bhopal News: एक ही थाने से सस्पेंड किए गए 8 पुलिसकर्मी
राजधानी भोपाल के एक पुलिस स्टेशन के 8 पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों से गठजोड़ करने के आरोप में निलंबित करने का मामला सामने आया है. निलंबित सभी पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध से जुड़े अलग-अलग मामलों में सस्पेंड किया गया है. वहीं, एक ASI के घर से 5 लाख बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें :- MP में फैली अफवाह! मुगलकालीन खजाना लूटने के लिए टूट पड़े लोग, रातभर खोजते रहे सोने-चांदी के सिक्के
Bhind News: नदी से निकले तेंदुए को गाड़ी ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
भिंड जिले में एक तेंदुए की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा गुरुवार तड़के भिंड-इटावा नेशनल हाईवे-719 पर कनकूरा गांव के पास हुआ. किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी, जिससे उसकी जान चली गई.
ये भी पढ़ें :- 'हूटर हटाओ अभियान का स्वागत', विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने वाहनों से उतारे Hooter