विज्ञापन

"बच्चे, फोन मत चलाओ... " सुनकर हैवान बना बेटा, माँ का किया खून, चीखते रहे पापा

Crime News in Hindi : पुलिस ने घटना की वजह आरोपी के मोबाइल एडिक्शन को बताया है. हालांकि, सत्यम का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं मिला है. परिवार के लोग भी इस बात से हैरान हैं कि अगर सोशल मीडिया अकाउंट नहीं हैं तो वह मोबाइल में आखिर क्या करता था.. ? 

"बच्चे, फोन मत चलाओ... " सुनकर हैवान बना बेटा, माँ का किया खून, चीखते रहे पापा
मौका - ए - वारदात की फोटो

MP Crime News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. वारासिवनी के सिकंदरा के कॉलेज टोला में इकलौते बेटे ने अपने माता-पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस घटना में माँ की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल, घटना 3 मार्च की रात की है. पिता किशोर कटरे अपने बेटे सत्यम कटरे को ज्यादा मोबाइल न चलाने की नसीहत दे रहे थे. इसी दौरान सत्यम ने गुस्से में आकर लोहे की सब्बल से अपने पिता पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आई माँ प्रतिभा कटरे पर भी उसने वार कर दिया.

पुलिस को खुद दी सूचना

हमले के बाद आरोपी बेटे सत्यम ने खुद डायल 100 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घायल माँ प्रतिभा को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पिता किशोर कटरे का इलाज गोंदिया (महाराष्ट्र) के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतका माँ का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में हुआ.

गांव में पसरा सन्नाटा

घटना के बाद गांव में गम का माहौल है. लोग इस घटना को लेकर खुलकर बात करने से बच रहे हैं. सभी के मन में एक ही सवाल है कि हमेशा शांत रहने वाला सत्यम अचानक इतना हिंसक कैसे हो गया ? पड़ोसियों के मुताबिक सत्यम ज्यादा लोगों से बात नहीं करता था. आरोपी के चचेरे भाई ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से बहुत कम बोलता था. कोटा में नीट की कोचिंग करने गया था, लेकिन चार महीने बाद घर लौट आया. लौटने के बाद वह और ज्यादा गुमसुम रहने लगा.

मोबाइल एडिक्ट लेकिन सोशल मीडिया अकाउंट नहीं

पुलिस ने घटना की वजह आरोपी के मोबाइल एडिक्शन को बताया है. हालांकि, सत्यम का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं मिला है. परिवार के लोग भी इस बात से हैरान हैं कि अगर सोशल मीडिया अकाउंट नहीं हैं तो वह मोबाइल में आखिर क्या करता था.. ? 

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

घटना के बाद आरोपी के घर पर ताला लगा हुआ है. मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है. पड़ोसियों का कहना है कि कटरे दंपति मिलनसार थे, लेकिन सत्यम कभी घर से बाहर निकलता नहीं था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close