MP News : कूनो नेशनल पार्क के जंगल से इन दिनों चीतों के भागने की लगातार खबरें आ रही हैं. चीते कूनों की सीमाओं को लांघ के श्योपुर के शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. कुनों पहुंचने वाले पर्यटकों को भले ही कुनों में जंगल सफारी के दौरान चीते नहीं दिख रहे हों, लेकिन दूसरी ओर कुनो नेशनल पार्क के चीते कुनो के जंगल से भागकर सड़क पर तफरी करते हुए लोगों को फ्री टूरिज्म करवा रहे हैं. चार दिनों से कुनो नेशनल पार्क के खुले जंगल की सीमा को लांघकर भागा नर चीता अग्नि श्योपुर शहर की सीमा में डेरा डाल कर बैठा हुआ है. इससे लोगों में डर है.
एक घंटे तक सड़क पर घूमता रहा चीता
मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय की सड़कों पर करीब रात तीन बजे चीता एक घंटे तक सड़क पर घूमता रहा. हालांकि, चीते को देख इस दौरान मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए. वहीं, स्थानीय लोगों में चीते के मूवमेंट को लेकर लोगों में डर बना हुआ है.
नर चीता अग्नि की नहीं रुक रही रफ्तार
जंगल से भागा चीता, पहुंच गया कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर, शहर में दहशत#Leopard pic.twitter.com/6xUJYIoJwg
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 25, 2024
बीती देर रात को नर चीता अग्नि श्योपुर शहर की शिवपुरी रोड पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास टहलता हुआ नजर आया. श्योपुर शहर की रोड पर देर रात को चहलकदमी कर रहे चीता अग्नि को देखकर सड़क से गुजर रहे कार चालक ने उसका वीडियो अपने मोबाइल मे कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है.
नर चीता अग्नि पिछले तीन दिनों से है बाहर
बताया जा रहा है, नर चीता अग्नि पिछले तीन दिनों से कुनों नेशनल पार्क के जंगल से निकलकर करीब 60 किलो मीटर का सफर तय करके श्योपुर शहर की सीमा मे पहुंच गया था, ओर ढ़ेगदा इलाके की रिहायशी इलाके के पास अमराल नदी के किनारे के इलाके मे डेरा डाल कर बैठ गया.
ट्रैकिंग टीम के हाथ नहीं आ रहा चीता
चीते अग्नि की लोकेशन को ट्रेक करते हुए चीता ट्रैकिंग टीम भी लगातार कड़ाके की ठंड में उसके पीछे-पीछे लगी है. चीते के हर मूवमेंट पर टीम नजर बनाते हुए उसकी सुरक्षा में भी जुटी है, ताकि अग्नि को कोई नुकसान न पहुंचा सके. अमराल नदी के इलाके के पास अपना डेरा लगाए बैठा हुआ नर चीता लोगों के बीच खौफ पैदाकर रहा है.
ये भी पढ़ें-नाथ संप्रदाय ने दुनिया को दिया योग, संतों की इस मांग पर CM मोहन ने की ये घोषणा
ये भी पढ़ें- मां की डांट के बाद किशोरी ने छोड़ा घर, दोस्त और अजनबियों ने 'बर्बाद' करने में नहीं छोड़ी कसर !