Vidisha: चलती ट्रेन में मर्डर! अब इस मामले में आया नया मोड़, किन्नर समाज का प्रदर्शन, इनाम का हुआ ऐलान

MP News: किन्नरों के द्वारा ट्रेन में की गई मारपीट के मामले में मृतक के भाई अनिकेत विश्वकर्मा ने बताया, "आदर्श विदिशा और भोपाल के बीच रोजाना ट्रेन से यात्रा करता था. जब उसका शव मिला, तब हमें मौत का कारण नहीं पता था. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद हमें पता चला कि किन्नरों द्वारा बुरी तरह पीटे जाने के बाद उसकी मौत हुई है. अब किन्नरों इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kinnar Fight Case: किन्नर समाज ने रखी ये मांग

Vidisha News: इन दिनों विदिशा जिले के गंजबासौदा में हुए किन्नर (Kinnar) हत्या कांड (Murder Case) चर्चा में है. इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. इस घटना को लेकर अब गंजबासौदा का किन्नर समाज भी खुलकर सामने आ गया है. गंजबासौदा में ट्रेन (Train Fight) में हुई मारपीट और हत्या के मामले में स्थानीय किन्नर समाज ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. किन्नर समाज के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और दोषियों की पहचान के लिए पांच हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है. उनका कहना है कि "जो भी इन किन्नरों का पता बताएगा, उसे पाँच हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा."

अब देखिए उस घटना का Viral Video

Advertisement

किन्नरों का क्या कहना है?

किन्नर समाज की प्रतिनिधि ने बताया कि किन्नर समाज ने ट्रेन में सवार उन यात्रियों पर भी सवाल उठाए जो मारपीट होते देख मूकदर्शक बने रहे. इनका कहना है कि "जब तीन से चार किन्नर एक युवक को बेरहमी से मार रहे थे, तब पूरी ट्रेन बोगी के लोग सिर्फ तमाशा देख रहे थे. यह उससे भी ज्यादा दुखद है."

Advertisement
किन्नरों का कहना है कि "हम मृतक के परिजनों के साथ हैं. हमारा काम घर-घर जाकर चंदा लेना है, ट्रेन में हमने मारपीट नहीं की है. जो दोषी हो उसे फांसी की सजा दी जाए."

Bhopal Jn के बाद अब इस रेलवे स्टेशन पर हुई बड़ी कार्रवाई, मजिस्ट्रेट ने ठोका ₹79,600 का जुर्माना

पुलिस का क्या कहना है?

इस पूरे मामले में गंजबासौदा थाना प्रभारी ने बताया कि "पीएम रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें खुलासा हुआ है कि मृतक आदर्श के शरीर पर कई चोट के निशान हैं. ये चोटें उसकी मौत का कारण बनी हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा."

Advertisement

MP के 9वें टाइगर रिजर्व में बाघिन ने किया शिकार, शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क का वीडियो हुआ वायरल

रेलवे का कोई बयान नहीं आया

इस गंभीर मामले में अभी तक रेल प्रशासन की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है. यह घटना रेल सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है. खासकर जब ट्रेन में अवैध वसूली और मारपीट जैसी घटनाएं हो रही हैं.

यह भी पढ़ें : किन्नरों के पीटने से हुई मौत मामले में जांच शुरू, रेलवे ट्रैक के पास मिली थी युवक की लाश

यह भी पढ़ें : CG : आजादी के 77 साल बाद उजियारा! बीजापुर के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने क्या कहा?

Topics mentioned in this article