
Road Accident in Khargone: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में सात वर्षीय एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बिस्टान थाना क्षेत्र के महारेल और मोमाड़िया गांवों के बीच शनिवार रात हुई.
खरगोन में भीषण सड़क हादसा
शनिवार को मध्य प्रदेश के खरगोन में भीषण सड़क हादसा हो गया. बिस्टान थाना क्षेत्र के महारेल और मोमाड़िया गांव में मोटरसाइकिल की आपस टक्कर में हो गई. इस हादसे में एक बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
3 की मौत, 2 घायल
उप निरीक्षक एस के कैथवास ने बताया कि दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं, जिससे दो पुरुष और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दो घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.