
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के खरगोन के बड़वाह के समीप महेश्वर रोड पर ग्राम किठूद में दो मजदूरों की मौत हो गई है. ये मजदूर कुएं में उतर कर उसकी सफाई कर रहे थे. मौत डूबने से हुई है, या फिर किसी अन्य कारण से अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. जांच के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा. दोनों के शव के पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. इधर घटना की जानकारी लगने पर कुए के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर तहसीलदार शिवराम कनासे सहित बड़वाह पुलिस भी मौके पर पहुंची.
तीन दिन से चल रही थी कुएं की सफाई
पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकाला. पंचनामा बनाकर शव को बड़वाह सिविल अस्पताल लाया जा रहा है. तीन दिन से चल रही थी कुएं की सफाई-गांव में मौजूद यह कुआं पटेल परिवार का था. घर के निर्माण के साथ परिवार सदस्य गाद से भरे कुएं की सफाई भी करवा रहे थे.
कुएं की गहराई काफी अधिक थी
इसकी सफाई का ठेका कुछ युवको ने लिया था, जिसमे सुखदेव पिता रूपचंद खेड़ेकर(25) व रोहित उर्फ़ शिव पिता हरी चौहान(22)दोनों निवासी बेरफड़ भी शामिल थे. इस कुएं की गहराई काफी अधिक थी. लेकिन चौड़ाई लगभग 4 से 5 फीट ही थी, जबकि गहराई लगभग 30 फीट थी. पिछले तीन दिनों से सफाई चल रही थी. शनिवार को सुखदेव व रोहित दोनों ने जनरेटर व मोटर लगाकर पहले कुएं से पानी बाहर निकाला. इसके बाद वे दोपहर एक बजे वे खुद उतरे.
एक दूसरे का हाथ पकड़ कर लटके हुए थे
प्रत्यक्षदर्शी श्याम सिंह चौहान ने बताया कि कुएं में से बचाव बचाव की आवाज आ रही थी. मैं नीचे झांक कर देखा तो दो व्यक्ति कुएं में एक दूसरे का हाथ पकड़ कर लटके हुए थे और जनरेटर इंजन उनके ऊपर था मैंने झांक कर देखा लोगों को मदद के लिए बुलाया.लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- उज्जैन में प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते हुए पकड़ाया, लोकायुक्त टीम ने उतरवाई पैंट, ऐसे फंसा पुलिसवाला
देरी से मिली मदद
बड़वाह टीआई को फोन लगाया लगभग 1 घंटे के बाद नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट से नाविक गोताखोर बाबूलाल मंगले व प्रदीप केवट को बुलाया गया. उन्होंने अंदर उतरकर दोनों के शव को बाहर निकाला गया. इस दौरान ग्रामीणों ने कुए से बाहर लाकर दोनों की सीआरपी भी किया. उनके मुंह से पानी भी निकला।लेकिन दोनों की मृत्यु हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव की विदेश यात्रा पर सियासत, पटवारी ने कसा तंज, बीजेपी का पलटवार